Last Updated on August 27, 2025 6:16 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर: गोरखपुर में आम आदमी पार्टी के नेता कुंज बिहारी निषाद की मौत के बाद अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा और बवाल हुआ। गुस्साए परिजनों और समर्थकों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें गोरखनाथ थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ में घूंघट में आईं कुछ महिलाओं ने भी पुलिस के साथ अभद्रता की और चप्पलें दिखाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने इन घटनाओं का वीडियो बना लिया है, जिसके आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
Read more……आप नेता की मौत पर उग्र हुई भीड़, पुलिस पर पथराव, SHO समेत 6 घायल, महिलाओं ने दिखाई चप्पल
गोरखपुर: अन्य संक्षिप्त समाचार
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी और यौन शोषण
- सरकारी नौकरी का झांसा देकर महिला से 28 लाख की ठगी, आरोपी ने किया यौन शोषण।
- गोरखपुर में एक शख्स ने महिला के पति से दोस्ती का फायदा उठाकर उसे सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया और उसकी 28 लाख की पैतृक जमीन बिकवा दी। बाद में उसने महिला का यौन शोषण भी किया। पुलिस ने आरोपी अजय निषाद को गिरफ्तार कर लिया है।
‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर लाखों की ठगी
- ‘डिजिटल अरेस्ट’ की धमकी देकर रिटायर्ड टीचर से 14 लाख की ठगी, साइबर पुलिस की तत्परता से पैसे वापस।
- गोरखपुर के एक रिटायर्ड शिक्षक को खुद को एनआईए अधिकारी बताने वाले एक ठग ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ की धमकी देकर 14 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित के 13.87 लाख रुपये वापस करा दिए गए हैं।
24 साल पुराने हत्या के प्रयास के मामले में सजा
- 24 साल बाद मिला न्याय! हत्या के प्रयास में आरोपी को 10 साल की कठोर कारावास।
- 24 साल पहले हुए हत्या के प्रयास के एक मामले में, गोला के जयराम यादव को अदालत ने 10 साल की सजा और 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई
- लूट के आरोपी निलंबित पुलिसकर्मियों को गैर-हाजिरी का नोटिस, मेडिकल सर्टिफिकेट की होगी जांच।
- 90 हजार रुपये लूटने के आरोप में निलंबित किए गए पांच पुलिसकर्मी 20 दिनों से पुलिस लाइंस में हाजिर नहीं हुए हैं। उनके घर पर नोटिस भेजा गया है और उनके द्वारा जमा किए गए मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच के लिए पुलिस टीम मध्य प्रदेश जाएगी।
6 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड पुलिस हिरासत में
- सरकारी नौकरी के नाम पर 6 करोड़ की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार।
- गोरखपुर और आसपास के जिलों के युवाओं से सरकारी नौकरी का झांसा देकर 6 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी अजीत सिंह को चौरीचौरा पुलिस महाराजगंज जेल से बी-वारंट पर लाएगी।
मजदूर की संदिग्ध मौत पर ठेकेदार पर आरोप
- बकाया मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने की मजदूर से मारपीट, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।
- सहजनवां में विनोद नामक एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसकी पत्नी ने ठेकेदार पर बकाया मजदूरी मांगने पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है।
अपराधियों और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति होगी जब्त
- गैंगस्टर एक्ट के तहत अब अपराधियों के रिश्तेदारों की भी संपत्ति होगी जब्त।
- डीजीपी ने आदेश जारी किया है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामलों में अपराधियों के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों की आय से अधिक संपत्ति भी जब्त की जाएगी। अब इसमें शेयर, क्रिप्टोकरेंसी और बॉन्ड भी शामिल होंगे।