Follow us
Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के टेनिस खिलाड़ी आनंद जीत लाल ने रायबरेली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) वर्ल्ड रैंकिंग मास्टर्स टूर एमटी-100 प्रतियोगिता में 50 से अधिक आयु वर्ग में पुरुष एकल का खिताब जीता है. 2 से 6 फरवरी तक चली इस प्रतियोगिता में लाल ने सेमीफाइनल में अवनीश चंद्र रस्तोगी को 6-4, 5-7, 10-6 से और फाइनल में अनुज को 6-4, 6-4 से हराया.
आनंद जीत लाल यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में वरिष्ठ तकनीशियन (विद्युत) के पद पर कार्यरत हैं. इस उपलब्धि पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एवं अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, महासचिव पंकज कुमार सिंह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने उन्हें बधाई दी है.