बुढ़िया माई मंदिर पर बनेगा झूला पुल, सीएम योगी ने नवरात्र में दिया बड़ा तोहफा, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
गोरखपुर के कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माई मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर दर्शन किए। उन्होंने नैसर्गिक कुंड पर झूला पुल (सस्पेंशन ब्रिज) बनाने की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। बुढ़िया माई मंदिर पर बनेगा झूला पुल जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही आसान होगी।