बेतिया एस्टेट के पूर्व मैनेजर के परिवार को भी नोटिस जारी, 15 दिन की मोहलत
Gorakhpur: गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की जमीन पर बने मकानों में किराये पर रहने वाले लोगों की मुश्किलें अब शुरू हो गई हैं. बिहार सरकार ने पहले इन मकानों में रहने वाले 38 लोगों को नोटिस दिया था. शुक्रवार को तीन और परिवारों को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है. गौरतलब है कि इन परिवारों में वह परिवार भी शामिल है, जिनके फोरफादर यहां बेतिया एस्टेट के मैनेजर थे. सभी को 15 दिनों के अंदर आवास खाली करने का आदेश दिया गया है.