गोरखपुर: छपिया फोरलेन बना मौत का रास्ता, बुलेट सवार छात्रा की सड़क हादसे में मौत से मचा कोहराम
खजनी (गोरखपुर) के छपिया फोरलेन पर मंगलवार सुबह बुलेट सवार आरती पांडेय की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। 25 वर्षीय आरती पढ़ाई के साथ-साथ बुलेट चलाने की शौकीन थीं। पुलिस कर रही अज्ञात वाहन की तलाश। स्थानीय लोगों में फोरलेन पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर गुस्सा।