गोरखपुर की ‘चटोरी गली’ में पार्किंग से उठाई स्कूटी, व्यापारी का आरोप- 40 हजार रुपये गायब
गोरखपुर की चटोरी गली में चाट खाने गए महेवा गल्ला मंडी के व्यापारी आनंद गुप्ता की स्कूटी नगर निगम ने उठा ली। व्यापारी का आरोप है कि स्कूटी में रखे ₹40,000 नकद गायब हो गए। पुलिस ने शुरू की जांच, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध।