नौटंकी शैली में मंच पर उतरी ‘हरिश्चंद्र तारामती’ की जीवनी
Gorakhpur: गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट के मंच पर शनिवार शाम को रंगकर्मियों ने नौटंकी शैली में ‘हरिश्चंद्र तारामती’ की कहानी का मंचन किया. नाटक में नगाड़े के प्रयोग ने आमजन को कर्तव्य और निष्ठा का संदेश देने वाली इस कहानी को और भी जीवंत बना दिया.