सृष्टि, जिसे अपने सपनों की ‘उड़ान’ से बेइंतहा प्यार था
Gorakhpur: सृष्टि की कहानी शुरू होती है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से. सृष्टि ने शहर के कार्मल और लिटिल फ्लावर स्कूल में अपनी पढ़ाई की. शुरू से ही उसकी गिनती तेज़ दिमाग वाले स्टूडेंट्स में थी. पढ़ाई में तो वह अव्वल रही ही, साथ ही साहसी और वह दुनिया को जानने की जिज्ञासा भी उसमें कूट-कूट कर भरी थी.