गोरखपुर: केन्द्र एवं राज्य सरकार संयुक्त पेंशनर्स संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज टाउन हाल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष एक श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा हाल ही में पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित की गई थी।
सभा में संयुक्त संघर्ष समिति के विभिन्न घटक संगठनों – पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, सेवानिवृत्त रेलवे सुरक्षाबल पेंशनर्स एसोसिएशन, आल इण्डिया बी एस एन एल पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन, सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ, सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति, संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद, आदि – के केंद्रीय तथा जनपद इकाई के सैकड़ों पदाधिकारी और सदस्य एकत्र हुए।
उपस्थित सभी पेंशनर्स ने एक स्वर में इस बर्बर हत्याकांड की कड़ी निंदा की। उन्होंने भारत सरकार से संयुक्त रूप से इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
शोक सभा के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जलाकर मारे गए निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सभा में मुख्य रूप से अमिय रमण, अनिल किशोर पाण्डेय, मुन्नीलाल गुप्ता, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चौधरी, सत्य प्रकाश सिंह, भानु प्रकाश नारायण, आईसीपीएन सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्रा, बीपी पाठक, बैरागी अरुण वर्मा, अशोक सिंह, ए के कोहली, और ए के विश्वकर्मा सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
-
संबंधित ख़बरें
- सावन का पहला दिन: CM योगी ने किया रुद्राभिषेक, फिर जनता दरबार में सुनीं सैकड़ों फरियादें
- गोरखपुर में भारत पेंशनर्स समाज के महासचिव एस.सी. माहेश्वरी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
- फातिमा अस्पताल: ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ समारोह में डॉक्टरों की सेवा और समर्पण का हुआ सम्मान
- महान वीरांगना रानी दुर्गावती को किया नमन, मातृभूमि के लिए बलिदान को किया याद
- गोरखपुर आम महोत्सव: करेलवा, लतवा से नाजुक बदन तक, 50+ किस्मों की महक और स्वाद का चला जादू
- गोरखपुर में योग की अलख: विश्वविद्यालय ने निकाली मैराथन, रामगढ़ ताल पर हुआ भव्य योगाभ्यास!