सिटी प्वाइंट एडिटर्स पिक

रक्षाबंधन के दिन घर में बनी पनीर की खब्जी, खाकर भाई-बहन की मौत

रक्षाबंधन के दिन घर में बनी पनीर की खब्जी, खाकर भाई-बहन की मौत

Brother and Sister Die After Eating Adulterated Paneer Curry: पड़ोस की दुकान से लाए गए पनीर की सब्जी खाकर भाई-बहन की मौत हो गई. हैरान करने वाला यह मामला गीडा के बांसपार इलाके का है. रक्षाबंधन वाले दिन भाई पड़ोस की दुकान से पनीर और समोसे लाया था. इस घटना से शहर के बाहरी हिस्सों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री होने का संदेह और पुख्ता हो गया है. सूचना पर पहुंची गीडा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. उधर, सूचना पर पहुंची फूड विभाग की टीम ने संबंधित दुकान से सैंपल जांच के लिए भेजा है.

पड़ोस की दुकान से लाए गए पनीर की सब्जी खाकर भाई बहन की मौत हो गई. हैरान करने वाला यह मामला गीडा के बांसपार इलाके का है.

खजनी इलाके के कठघर गांव की मूल निवासी सीमा अपने पति से संबंध टूटने के बाद अपने मायके बेलघाट थाना क्षेत्र के मड़हा गांव में भाइयों के साथ रहती है. वहीं गीडा में किराये पर कमरा लेकर एक फैक्ट्री में काम करती है. सीमा के बच्चे भी मां के साथ ही रहते थे. सोमवार को सीमा अपने दोनों भाइयों को राखी बांधने बेटी पूजा (21) के साथ मड़हा गई थी, जबकि बेटा विकास ( 15 ) कमरे पर अकेला था. शाम को मां-बेटी वापस गीडा आ गई.

मां बेटी के लौटने के बाद बेटा पास की दुकान से पनीर और समोसा खरीदकर ले आया. रात में पूरी और पनीर की सब्जी के साथ ही भाई-बहन ने समोसा भी खाया. मंगलवार की भोर में करीब तीन बजे भाई – बहन की तबीयत बिगड़ी तो मां उन्हें पास के अस्पताल में ले गई. इंजेक्शन लगाने के बाद आराम मिलने पर वह दोनों को लेकर घर चली आई. सुबह फिर तबीयत बिगड़ गई और जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पहले विकास और फिर उसकी बहन पूजा ने दम तोड़ दिया.

बेटे का शव लेकर सीमा अपने मायके मड़हा चली गई तो पूजा का शव उसके ससुरालवाले लेकर छितौना बुजुर्ग गांव चले गए. गीडा और बेलघाट पुलिस ने दोनों गांवों में पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाए. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.



यह भी पढ़ें

  • जगद्गुरु शंकराचार्य का गोरखनाथ मंदिर में हुआ आगमन

    Gorakhpur: शृङ्गेरी मठ (शारदा पीठ) के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारतीजी महाराज का मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में आगमन हुआ. मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनकी अगवानी की. श्रीगोरक्षनाथ संस्कृत-विद्यापीठ के वेदपाठी विद्यार्थियों ने शंखध्वनि के साथ उनका भव्य स्वागत किया. श्रीगोरक्षनाथ संस्कृत-विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. अरविंद चतुर्वेदी…

  • मानवता, भाईचारा और नेतृत्व गुणों को बढ़ाते हैं खेल: प्रो. पूनम टंडन

    Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर चार दिवसीय अंतर-छात्रावास प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ हो गया है. कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने विवेकानंद छात्रावास में वॉलीबॉल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

  • पशु तस्करों, रेकीबाजों ने उड़ाई कॉलोनीवासियों की नींद, सरेशाम घर में घुसा चोर…तो तस्कर उठा ले गए गोवंश

    Gorakhpur: शहर के पादरी बाजार इलाके में इन दिनों चोरों, पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं. आ​ए दिन वे इस इलाके में वारदात कर रहे हैं. ताजा मामला पशु तस्करों की दहशतगर्दी का है…

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और विचारों पर विशेष व्याख्यान

    Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 57वीं पुण्यतिथि पर “उनके जीवन एवं विचार” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया.

  • दीनदयाल जी के विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं: वीसी

    Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 57वीं पुण्यतिथि पर “पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं एकात्म मानवदर्शन” पुस्तक का विमोचन किया गया. यह पुस्तक शोधपीठ के निदेशक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पीठ के उप-निदेशक डॉ. शैलेश कुमार सिंह द्वारा लिखी गई है.

  • होली बाद शुरू होगा प्लॉट आवंटन, गीडा की इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

    Gorakhpur: गीडा की बहुप्रतीक्षित कालेसर आवासीय और व्यावसायिक योजना के तहत प्लाटों के आवंटन के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. आवासीय प्लाटों के लिए पंजीकरण बुधवार से और व्यावसायिक प्लाटों के लिए सोमवार से ही शुरू हो गया है. होली के बाद प्लाटों का आवंटन किया जाएगा.

  • शहर में जलभराव का काम तमाम कर देगा ये ‘महानाला’, जानिए क्या हैं अपडेट

    Gorakhpur: इस साल बारिश में शहर में जलभराव की समस्या नहीं होगी. इससे निजात दिलाने के लिए गोड़धोइया नाले के निर्माण कार्य को प्रशासन ने गति दी है. बारिश से पहले ही नाले का एक हिस्सा तैयार करने का लक्ष्य है ताकि जल निकासी में कोई बाधा न आए.

  • रेलकर्मियों के प्रतिभाशाली बच्चों को दिए पुरस्कार

    Gorakhpur: पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए ड्राइंग, पेंटिग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया. 6 से 15 वर्ष के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

  • मानसिक रोगियों के लिए इलेक्ट्रोकन्वल्सिव थेरेपी की सुविधा शुरू

    Gorakhpur: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर ने मानसिक रोग विभाग में इलेक्ट्रोकन्वल्सिव थेरेपी (ईसीटी) की सुविधा शुरू कर दी है. यह थेरेपी गंभीर अवसाद, आत्महत्या के विचार, सिज़ोफ्रेनिया, गंभीर मनोविकृति आदि मानसिक विकारों के इलाज में मददगार होगी.

  • सांसद रवि किशन शुक्ल ने केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात, जीत की बधाई दी

    Gorakhpur: गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में प्रचंड विजय की शुभकामनाएं और बधाई दी। रवि किशन शुक्ल ने कहा कि अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात बेहद सुखद और उत्साहपूर्ण रही।

  • मंगलवार को कुशीनगर जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल

    Gorakhpur: समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार यानी 11 फरवरी को कुशीनगर जाएगा। जनपद कुशीनगर के हाटा कस्बे में बनी मदनी मस्जिद को बिना किसी कारण के बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने हाजी हामिद सहित सात युवाओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश…

  • छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना: पंजीकरण/परीक्षाफार्म शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ी

    Gorakhpur: शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध समस्त राजकीय, अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में संचालित नियमित एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों (स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स) के सम सेमेस्टर (एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम, बीएड, एमएड, बीपीएड एवं बीफार्मा को छोड़कर) में पंजीकरण / परीक्षाफार्म शुल्क जमा करने हेतु पोर्टल दिनांक 10/02/2025 तक खोला गया था। उक्त…

  • विश्वविद्यालय ने कई पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित किए

    Gorakhpur: एम.ए. अंग्रेजी के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. हिंदी के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. इतिहास के तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. गृहविज्ञान के प्रथम सेमेस्टर, एम.ए. शारीरिक शिक्षा के तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. उर्दू के प्रथम सेमेस्टर, एम.एस-सी. गृहविज्ञान क्लोथिंग एंड टेक्सटाइल के तृतीय सेमेस्टर, एम.एस-सी. जीव विज्ञान के तृतीय सेमेस्टर….

  • हीरक जयंती समारोह: ‘शब्द और स्टैंज़ा: बाइलिंग्वल क्रिएटिव वॉइसेस’ का विमोचन

    Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर अंग्रेजी विभाग में आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘शब्द और स्टैंज़ा: बाइलिंग्वल क्रिएटिव वॉइसेस’ नामक कविता संग्रह का विमोचन कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन द्वारा किया गया। इस संग्रह में विभाग के शोधार्थियों…

  • ‘लोकतंत्र में लोकलुभावनवाद’ पर खूब बोले डीडीयू छात्र, पुरस्कार भी मिले

    Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में हीरक जयंती समारोह के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा “Populism in Modern Democracies: Problem or Necessity” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

  • दूध से है एलर्जी तो ऐसे करें कैल्शियम की कमी पूरी

    कैल्शियम हड्डियों, दांतों और मांसपेशियों के लिए आवश्यक है. इसकी दैनिक आवश्यकता 1000-1200 मिलीग्राम है. डेयरी उत्पादों के अलावा, कैल्शियम के दूसरे स्रोत भी हैं, जो दूध से कहीं फायदेमंद नहीं हैं.

  • रामगढ़ झील की इस नई राह पर दिखेंगे दिलकश नज़ारे

    Gorakhpur: सुबह-शाम सैर के लिए रामगढ़ताल पहुंचने वालों के लिए खुशखबरी है. मॉर्निंग वाकर अब नौका विहार से वॉक करते, सुबह का कुदरती नज़ारा देखते हुए चिड़ियाघर तक पहुंच सकते हैं. नया सवेरा विस्तार योजना के तहत हो रहे इस कार्य के पूरा होने पर नया सवेरा के खाली रहने वाले हिस्से में भी चहल-पहल…

  • कुशीनगर में मदनी मस्जिद का अवैध निर्माण ढहाया गया

    Kushinagar: करमहा चौराहे पर स्थित मदनी मस्जिद के अवैध निर्माण पर रविवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में देर शाम तक यह कार्रवाई जारी रही. इस दौरान मस्जिद का कोई भी पक्षकार मौके पर मौजूद नहीं था.

  • पारा लुढ़का, प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा गोरखपुर

    Gorakhpur: तीन दिनों तक चली सर्द हवाओं ने गोरखपुर में ठंड का कहर बरपाया है. शनिवार रात गोरखपुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, यह गिरावट पूरे प्रदेश में सर्वाधिक थी.

  • हुक्का बार वाली रेशमा दबोची गई, शिवपुर सहबाजगंज का श्रेय शुक्ला और खोराबार की मुस्कान भी गिरफ्तार

    Gorakhpur: शाहपुर के फ्लाईइन होटल में हुक्का बार और देह व्यापार के धंधे में वांछित रेशमा को पुलिस ने रविवार को दबोच लिया. रेशमा की तलाश में प्रयाग और महराजगंज जिलों के चक्कर काट चुकी पुलिस ने उसे रामगढ़ ताल इलाके से ही दबोचा. गौरतलब है कि इस मामले में पहला केस रामगढ़ ताल थाने…

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन