Gorakhpur: निर्माण और विध्वंस से निकलने वाले मलबा के निस्तारण को नगर निगम ने और आसान बना दिया है. बेड़े में दो और गाड़ियों को शामिल करने के साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.
मलबा उठान के लिए 800 किलोग्राम से अधिक पेलोड क्षमता की दो मैजिक गाड़ियों की खरीद की गई हैं. इन 02 मैजिक की खरीद पर 17.80 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है. प्रभारी नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने बताया कि दोनों मैजिक में एक बार में 1300 किलोग्राम मलबा लोड किया जा सकेगा. इन गाड़ियों को गलियों में भी आसानी से भेजा जा सकेगा. मलबा उठाने के लिए इन मैजिक में हैवी ड्यूटी डबल हाईड्रोलिक सिस्टम लगाया गया है.
गोरखपुर नगर निगम महेसरा में 50 टन प्रतिदिन की क्षमता का निर्माण एवं बिध्वंस मलबा निस्तारण प्लांट (सीएंडडी वेस्ट प्लांट) का संचालन कर रहा है. प्लांट में मलबा से कई तरह के उत्पाद बनाए जा रहे हैं. निर्माण एवं बिध्वंस से निकलने वाले मलबा का टोल फ्री नम्बर 18003092090 पर कॉल कर निस्तारण कराया जा सकता है. सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे निर्माण एवं बिध्वंस से को इधर-उधर फेंक के बजाय टोल फ्री नंबर पर इसकी सूचना दें. वाहन से मलबा को निस्तारित कराया जाएगा.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
डीडीयू के बीटेक छात्रों ने ड्रोन प्रतियोगिता में जीता विशेष पुरस्कार
नौटंकी शैली में मंच पर उतरी ‘हरिश्चंद्र तारामती’ की जीवनी
शब्द, सत्ता का निर्माण और विनाश दोनों कर सकते हैं: प्रो. विश्वनाथ तिवारी
शिक्षक भर्ती मामले में बीएसए के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी
राहुल गांधी ने प्रभात के पिता से फोन पर की बात, जानें क्या कहा
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.