शिक्षा

बुद्धा संस्थान को AICTE ने बनाया शिक्षक विकास कार्यक्रम केंद्र, 16 जून से मिलेगा हाई-टेक प्रशिक्षण

गो गोरखपुर न्यूज़
गोरखपुर के बुद्धा संस्थान को AICTE द्वारा शिक्षक विकास कार्यक्रम (FDP) केंद्र चुना गया। 16 जून से शुरू होगा 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, AI, डेटा साइंस सहित आधुनिक विषयों पर मिलेगा प्रशिक्षण।

गोरखपुर: तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में गोरखपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। गीडा स्थित बुद्धा संस्थान को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), दिल्ली द्वारा शिक्षक विकास कार्यक्रम (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम – FDP) केंद्र के रूप में चुना गया है। यह घोषणा गोरखपुर को तकनीकी हब के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

देश भर के शिक्षाविद और उद्योग विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

AICTE द्वारा बुद्धा संस्थान को यह केंद्र बनाए जाने के बाद, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, दिल्ली सहित विभिन्न प्रांतों के प्रसिद्ध शिक्षाविद और औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख नामचीन हस्तियाँ इस FDP कार्यक्रम में बतौर प्रतिभागी और विशेषज्ञ के रूप में संबोधन करेंगे।

इस FDP कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. शोभालाल और इं. अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा साइंस, AI/ML, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, मशीन लर्निंग सहित विभिन्न आधुनिक विद्याओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

16 जून से शुरू होगा 6 दिवसीय कार्यक्रम, सहजनवां SDM करेंगे शुभारंभ

संस्थान के सचिव डॉ. रजत अग्रवाल ने कहा कि AICTE द्वारा गोरखपुर में बुद्धा संस्थान को प्रथम प्रशिक्षण केंद्र के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। इस छह दिवसीय कार्यक्रम से विभिन्न प्रतिभागी शिक्षक आधुनिक शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर लाभान्वित हो सकेंगे।

यह FDP कार्यक्रम 16 जून 2025 से बुद्धा संस्थान में प्रारंभ होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक गुप्ता (PCS), उपजिलाधिकारी सहजनवां करेंगे। यह पहल तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ करने और शिक्षकों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे छात्रों को भी बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…