यूपी

प्रयागराज: शादीशुदा प्रेमिका ने आधी रात को 19 वर्षीय आशिक का प्राइवेट पार्ट काटा, ऑपरेशन से जान बची

प्रयागराज: शादीशुदा प्रेमिका ने आधी रात को 19 वर्षीय आशिक का प्राइवेट पार्ट काटा, ऑपरेशन से जान बची

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के मऊआइमा इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां आधी रात अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे एक 19 वर्षीय युवक का प्राइवेट पार्ट बेरहमी से काट दिया गया। जांच पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि हमले को अंजाम प्रेमिका ने ही दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (SRN) के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने करीब डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद युवक की जान बचा ली है, लेकिन उसे पूरी तरह से ठीक होने में छह से आठ महीने लग सकते हैं। यह पूरा मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र के मलखानपुर गांव का है।

विज्ञापन

इस सनसनीखेज घटना का केंद्र प्रयागराज का मलखानपुर गांव है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात करीब दो बजे के आसपास हुई। 19 वर्षीय युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, जहां प्रेमिका ने उस पर हमला कर दिया और उसका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना के बाद युवक काफी देर तक दर्द से तड़पता रहा, लेकिन लोकलाज के डर से उसने किसी को जानकारी नहीं दी। बाद में जब परिजनों को पता चला, तब वह उसे स्थानीय अस्पताल ले गए।

गंभीर रूप से घायल युवक को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे तत्काल प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) रेफर कर दिया गया। गुरुवार की भोर में लगभग 5 बजे उसे एसआरएन अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, जब युवक को लाया गया, तब उसकी हालत बेहद नाजुक थी। उसके प्राइवेट पार्ट की कई नसें बुरी तरह से कट गई थीं।

विज्ञापन

युवक की गंभीर हालत को देखते हुए इमरजेंसी में तत्काल ऑपरेशन प्लान किया गया। यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शिरीश मिश्रा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि युवक का करीब 1.5 घंटे तक ऑपरेशन चला, जिसके बाद उसकी जान बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने बताया कि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है और उसे गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। हालांकि, सर्जरी के बाद युवक को पूरी तरह से ठीक होने में छह से आठ महीने का समय लग सकता है।

ऑपरेशन के बाद जब युवक होश में आया, तो उसने पूछताछ में पहले तो गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्काल मऊआइमा थाने को घटना की सूचना दी। मऊआइमा थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया कि भोर में पीआरवी के जरिए उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध हाल में जख्मी हुआ है और उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट आई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल, युवक या उसके परिवार की ओर से पुलिस को कोई तहरीर या शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस युवक की हालत में सुधार होने का इंतजार कर रही है ताकि उससे और जानकारी जुटाई जा सके।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक