मजदूर पिता ने पढ़ाई के लिए खरीदा लैपटॉप, बेटा करने लगा जालसाजी रामगढ़ताल थाना वारदात

मजदूर पिता ने पढ़ाई के लिए खरीदा लैपटॉप, बेटा करने लगा जालसाजी

Gorakhpur: लेक क्वीन क्रूज की वेबसाइट और पेमेंट गेटवे को हैक करने वाले दो जालसाजों को गोरखपुर एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. वे 31 दिसंबर को अपने दो दोस्तों के साथ नये साल का जश्न मनाने क्रूज पर पहुंचे थे. आरोपियों की पहचान उरुवा बाजार के गोहलिया निवासी राजन साहनी (24) और पीपीगंज कबीरनगर बगहीभारी के शिवम निषाद (19) के रूप में हुई. पूछताछ में पता चला कि नीट की तैयारी करने वाले शिवम निषाद ने ब्रूप स्वीट कम्यूनिटी एडिशन एप की मदद से वेबसाइट हैक कर टिकट बुक कराया था. पकड़े गए दोनों आरोपियों के परिवार वाले मजदूरी करते हैं. 

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन