कन्नौज: टाइल्स लगाने वाले निकले हत्यारे, दिनदहाड़े मां-बेटी को बंधक बनाकर लूटा, महिला की हत्या
कन्नौज में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है। घर में टाइल्स लगाने वाले ठेकेदार और उसके भतीजे ने मां-बेटी को बंधक बनाकर लाखों की लूट की। विरोध करने पर मां की हत्या कर दी गई। बेटी ने बहादुरी दिखाते हुए पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में तीन टीमें गठित की हैं।