Online Naukri Fraud: अबुधाबी में जॉब का झांसा देकर बीटेक छात्र से ₹53.52 लाख की ठगी
गोरखपुर में बीटेक छात्र शौनक दास के साथ ऑनलाइन नौकरी फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है। नौकरी डॉट कॉम (naukri.com) पर रिज्यूम डालने के बाद 7 जालसाजों ने उसे अबुधाबी में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 53.52 लाख रुपये ठग लिए। साइबर अपराध थाने में समर सिंह, अदिति सोनी सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज।