Gorakhpur/Mini Sports Complex being ready: गोरखनाथ क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर के भाटी विहार में बन रहे मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लोकार्पण नवरात्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हो सकता है. काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है. इसका निर्माण मुख्यमंत्री के विधायक निधि से हो रहा है.
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप खेलों को बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) तकरीबन सवा पांच करोड़ रुपए की लागत से मिनी स्पोटर्स कांप्लेक्स बना रहा है. इसमें एथलीटों के लिए सिंथेटिक रनिंग ट्रैक भी बन रहा है. यह ट्रैक 200 मीटर का होगा. लगभग दो एकड़ क्षेत्रफल में विकसित हो रहे इस मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रशासनिक भवन, बहुउद्देशीय हाल की सुविधा होगी.
खिलाड़ियों के लिए यहां मैदान भी बनाया गया है. इस कांप्लेक्स में 10 मीटर पिस्टल, राइफल शूटिंग, लॉन टेनिस के प्रशिक्षण की सुविधा भी दी जा रही है. इसके साथ ही वालीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा भी मिलेगी. चार लेन का रनिंग ट्रैक तैयार किया जा रहा है. कुश्ती के अभ्यास के लिए अखाड़ा भी बनाया जा रहा है. सोमवार को जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह एवं सहायक अभियंता एके तायल ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निरीक्षण किया.