घर में शादी, चोर ले उड़े 16 लाख के गहने


Gorakhpur: खजनी इलाके के आशापार गांव निवासी राम प्रसाद निषाद (रामा) के घर में शनिवार-रविवार की रात घुसे चोरों ने 30 हजार रुपए कैश सहित 16 लाख रुपये से अधिक की ज्वैलरी उड़ा दी. पीड़ित के घर में किराये पर रह रहे दो व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की है. आशंका जतायी जा रही है चोर किसी तीन या चार पहिया वाहन से थे और वे अपने साथ गैस कटर भी लाए थे.
आशापार गांव निवासी राम प्रसाद उर्फ रामा के मकान के पीछे लगे चैनल लगा है. शनिवार-इतवार की रात चोरों ने चैनल का ताला काट दिया. घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी, अटैची, बॉक्स के ताले तोड़ डाले और कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
पीड़ित राम प्रसाद उर्फ रामा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि चोरों के हाथ 30 हजार रुपए नकद, सोने के चार हार, कान सेट 04 पीस, सोने का टीका तीन पीस, सोने का झुमका छह पीस, सोने का ब्रेसलेट हाथ का दो पीस, नथिया तीन पीस, सोने का लाकेट छह, मंगल सूत्र दो, कान की बाली एक, पाजेब चार, फुल चांदी का करधनी तीन, चांदी कि एक हाफ करधन, 16 चांदी का छड़ा, सात सोने की अंगूठी, बच्चों की पायल, करधन, कंगन, सोने की चेन एक सेट आदि ज्वैलरी चुरा ली. पीड़ित ने बताया कि चोरी गयी ज्वैलरी की कीमती 16 लाख के आसपास है.
पीड़ित के अनुसार चार माह बाद वह बेटी की शादी करने वाले हैं. सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई थीं. राम प्रसाद ने बताया कि चोर वाहन लेकर आये थे. बताया जा रहा है कि वाहन को घर से 200-250 मीटर दूर खड़ा किया था. राम प्रसाद दो भाई हैं. छोटे भाई व उनका परिवार मुम्बई में रहता है. उनके परिवार की भी ज्वैलरी घर में थी.
-
एमएलसी चुनाव: दोपहर बाद 2 बजे तक हुआ 27 फीसद मतदान
-
प्रबंध एकादश ने इंजीनियरिंग एकादश को दी शिकस्त
-
कथक में 109 चक्कर लगाकर दर्शकों को किया अचंभित
-
यूपी बोर्ड: प्रश्न पत्रों की निगरानी बढ़ी, स्ट्रॉन्ग रूम में सिर्फ़ तीन अधिकारियों को एंट्री
-
रविवार सुबह बूथों के लिए रवाना होंगी 56 पोलिंग पार्टियां
-
अगर आपने उम्र 80 साल मान रखी है तो इसे पढ़ें और फिर से सोचें
-
नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं, बोलो! जयहिंद,!जयहिं! जयहिंद!
-
पुरानी पेंशन,फ्रीज डीए,रेल यात्रा रियायत दे सरकार,आयकर दायरा बढ़़े:रुपेश
-
शहर में फिल्म ‘पठान’ का पहला दिन,विरोध प्रदर्शन,पुलिस ने खदेड़ा
-
स्टाफ नर्सों के सम्मान की रक्षा पहली प्राथमिकता: लीना सिंह