गोरखपुर: दोपहिया वाहन चलाना सीखने के लिए अब सड़क पर गाड़ी चलाने की आवश्यकता नहीं होगी। गोरखपुर में जल्द ही प्रदेश का दूसरा टू-व्हीलर राइडिंग ट्रेनिंग स्कूल (Bike simulator training Gorakhpur) खुलने जा रहा है, जहाँ सिमुलेटर पर बाइक चलाना सीखा जा सकेगा और ट्रैक पर अभ्यास भी किया जा सकेगा।
गुरुवार को, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह और हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (एचएमसीएल) की लीड सीएसआर मोनिका अरोड़ा के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। स्कूल और कॉलेज के छात्रों, सरकारी कर्मचारियों को पांच दिनों में मुफ्त दोपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाइक सिमुलेटर प्रशिक्षण के साथ, वर्चुअल क्लास में यातायात नियमों की जानकारी भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा राइडिंग गियर्स भी प्रदान किए जाएंगे।
एचएमसीएल अपने सीएसआर फंड से स्कूल का निर्माण करेगा। एमओयू के अनुसार, नगर निगम वायु सेना केंद्र लोको शेड के पास स्थित तीन एकड़ जमीन एचएमसीएल को मुफ्त में उपलब्ध कराएगा। एचएमसीएल स्कूल के निर्माण के साथ-साथ पांच साल तक रखरखाव और संचालन का दायित्व भी उठाएगा।
एचएमसीएल के रोड सेफ्टी इंजीनियर सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि टू-व्हीलर राइडिंग ट्रेनिंग स्कूल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने कहा कि सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं बाइक से होती हैं, इसलिए बाइक सवारों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने और यातायात नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि राइडिंग स्कूल में प्रशिक्षण के बाद बाइक सवारों को राइडिंग लाइसेंस दिया जाएगा।
एमओयू के आदान-प्रदान के दौरान, एचएमसीएल के डीजीएम सिविल मुकुंद नारायण, डिप्टी मैनेजर सीएसआर मोहम्मद फराज, रोड सेफ्टी ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क लखनऊ से सुमित मिश्रा और डीपी मोटर्स के निदेशक नितिन मातनहेलिया भी उपस्थित थे।
- सहजनवा में NH-27 पर सुधरेगी यातायात की व्यवस्था, सांसद रवि किशन की पहल पर केंद्र ने शुरू की कार्रवाई
- गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे अब कुशीनगर तक, सिलीगुड़ी से सीधे जुड़ेगा हरियाणा
- योगी सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट: गोरखपुर और लखनऊ समेत इन शहरों में आएंगी नई आवासीय योजनाएं
- गोरखपुर में घर: प्राइवेट टाउनशिप में EWS-LIG को 10% आरक्षण, ओमेक्स-ऐश्प्रा ला रहे बड़े प्रोजेक्ट
- अब ‘सेल्फी पॉइंट’ से चमकेगा सीएम सिटी, नगर निगम ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, जानिए कहां बन रहे हैं ये प्वाइंट
- पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे योजना: कैंपियरगंज के इन गांवों में भूमि चिह्नांकन का काम शुरू