We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

सिटी सेंटर

Gorakhpur News: 15वीं, 17वीं सदी की ये दो इमारतें बनेंगी संरक्षित स्मारक

गोरखपुर स्थित रीड साहब धर्मशाला की इमारत

राज्यपाल की स्वीकृति के बाद पहली अधिसूचना हुई जारी, आपत्तियां मांगीं

Follow us

Gorakhpur News: 15वीं, 17वीं सदी की ये दो इमारतें बनेंगी संरक्षित स्मारक
Gorakhpur News: 15वीं, 17वीं सदी की ये दो इमारतें बनेंगी संरक्षित स्मारक

Gorakhpur: रीड साहब धर्मशाला और बसंत सराय, गोरखपुर की दो ऐतिहासिक इमारतों को अब संरक्षित स्मारक घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति अनुभाग ने राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इसकी पहली अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के बाद दोनों ही स्थलों पर नोटिस लगाए गए हैं, जिनमें 30 दिनों के भीतर लोगों से आपत्तियां मांगी गई हैं। प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी।

गोरखपुर स्थित रीड साहब धर्मशाला की इमारत
गोरखपुर स्थित रीड साहब धर्मशाला की इमारत. Image: Social Media

सबसे पहले बात करते हैं रीड साहब धर्मशाला की। यह इमारत मुगलकालीन वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण है। इसका निर्माण लगभग 1680 ईस्वी में गोरखपुर के चकलेदार काजी खलीलुर्रहमान ने अपने सिपहसालारों के रहने के लिए एक दुर्ग के रूप में कराया था। समय के साथ इसकी स्थिति जर्जर होती गई। फिर 1839 में, गोरखपुर के तत्कालीन कलेक्टर ईए रीड साहब ने स्थानीय रईसों और व्यापारियों से चंदा इकट्ठा करके इस दुर्ग को धर्मशाला में बदल दिया। उन्हीं के नाम पर इसका नाम रीड साहब धर्मशाला पड़ा। रीड साहब धर्मशाला में वर्तमान में 61 परिवार रहते हैं।

अब बात करते हैं बसंत सराय की। इसका निर्माण 1456 ईस्वी में सतासीराज के राजा बसंत सिंह ने कराया था। बाद में, मुगल शासन के दौरान इसे भी किले के रूप में इस्तेमाल किया गया। काजी खलीलुर्रहमान ने सतासी के राजा को बेदखल करने के बाद इस किले में मुगल चौकी बनाई और कुछ हिस्सों को कैदियों के लिए इस्तेमाल किया। वर्तमान में बसंत सराय में 57 परिवार रह रहे हैं।

चुनौतियां और आगे की राह: संरक्षित स्मारक घोषित होने के बाद सबसे बड़ी चुनौती यहां रह रहे परिवारों के पुनर्वास की होगी। स्थानीय पार्षद और निवासी शासन, प्रशासन से उनके उचित पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही, इन इमारतों के ऐतिहासिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए उनका जीर्णोद्धार भी एक महत्वपूर्ण कार्य होगा। पुरातत्व विभाग को यह सुनिश्चित करना होगा कि संरक्षण के दौरान इनका ऐतिहासिक और वास्तुकलात्मक महत्व बना रहे।

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

1 Comment

  1. Avatar

    Rinki

    20 February 2025

    Very imp information. I have been looking for info regarding ppl and places of early modern times and info about basant sarai is outstanding in this regard. Keep up doing great work.

Comments are closed.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
सिटी सेंटर नगर निगम

Gorakhpur News: वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के वाडों के नंबर बदल चुके हैं. नगर निगम की वह सूची देखें जिसमें मुहल्लों के नये
Gorakhpur Railway Station
सिटी सेंटर एनईआर सिटी प्वाइंट

एनईआर के इन 15 स्टेशनों को मिला कोड, छोटी दूरी के लिए भी करा सकेंगे रिज़र्वेशन

Gorakhpur News: गोरखपुर के आसपास के छोटे स्टेशनों को उनकी पहचान का कोड मिल गया है. इसका स्थानीय रेल यात्रियों यह
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…