गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के बैजूडीहा गांव में मंगलवार  की रात  थी शादी

GO GORAKHPUR:हैरान करदेने वाला वाकया है. किसी बारात में आए बाराती खाने में परोसी गई मछली के लिए इस कदर जिद कर बैठें और जिद मारपीट में तब्दील हो जाए, घर के बुजुर्ग की जान चली जाए तो आप क्या कहेंगे. निश्चित ही किसी भी सभ्यसमाज में इसे उचित नहीं कहा जाएगा.

 
गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के बैजूडीहा गांव में मंगलवार  की रात ऐसा ही हुआ. यहां उमेश गुप्ता की बेटी मनीषा की शादी होनी थी. बरात देवरिया जिले के बैतालपुर थाना क्षेत्र के सेमरही गांव से आई थी. जयमाल कार्यक्रम के समय ही कुछ लोग खाना खा रहे थे. खाने में मछली दो बार परोसी गई. कुछ लोग तीसरी बार मछली मांग रहे थे.
ईंट पत्थर चले 
देरी होने पर घराती पक्ष के लोगों को गाली देने लगे और जूठा पत्तल फेंकने लगे. इसी बात पर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दुल्हन के घरवालों पर गांव के कुछ लड़के ईंट-पत्थर फेंकने लगे. सिर पर ईंट लगने से दुल्हन के बाबा गेना गुप्ता जमीन पर गिर गए.
 बुजुर्ग के हाथ पैर पर पेचकश से वार, पुलिस पहुंची 
इसके बाद भी युवकों ने पेचकस से सिर और हाथ पर वार कर दिया. जिससे बुजुर्ग की जान चली गई. डायल 112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी युवक भाग खड़े हुए. घायल गेना गुप्ता को पुलिस ब्रह्मपुर सीएचसी ले गई, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया.
हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बुधवार की भोर में चार बजे उनकी मौत हो गई. अन्य घायलों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है.
परिजनों का आरोप है कि बगल के घर में ननिहाल में रह रहे प्रेम व गांव के आकाश, विकास, छोटू, ज्ञान चंद्र, दीपक, गोलू, संगम, पड़ोही आदि ने भोजन को लेकर विवाद शुरू किया. घायलों में गेना गुप्ता के पक्ष से सुनीता देवी, रिश्तेदार बसंत गुप्ता, हरिकेश, रमाशंकर, सुमन, उमेश गुप्ता, संजली देवी शामिल हैं. वहीं, दूसरे पक्ष से विशुनदेव घायल हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. गेना के बेटे उमेश गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने दूल्हे की चेन आदि लूटने का भी आरोप लगाया है.

हमारी बात
पीछे मुड़कर देखें. हम आप पाते हैं कि गांव में किसी परिवार में हो रही किसी के बेटी की शादी गांव की प्रतिष्ठा से जुड़ी होती थी. पूरा गांव उसपरिवार की मदद को आगे आता था. बाराती गांवभर के मेहमान हो जाते थे. आत्मीयक्षण होता था. सब हृदय से विदा करते थे. विदा हो रही बेटी की जुदाई में सबकी आंखें नम हो जाती थीं. क्या खिला दें, क्या भेंट दे दें. सभी भाव विह्वल हुआ करते थे. अभाव था. दिल के सभी धनी थे. प्रेम था. सोचिए! सब कहां चला गया कैसे वापस होंगे वे दिन कब हम खुशहाल होंगे.
सोचिए! कब और कैसे बहू बेटियों को सम्मान मिलेगा. कैसे आएगी समरसता. alert-info

If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

दिल छू लेगा पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर सफ़र