सिटी सेंटर

गोरखपुर में मानसून की दस्तक, 18 जून से होगी झमाझम बारिश

गोरखपुर में बारिश
गोरखपुर में 18 जून को मानसून की दस्तक की संभावना, 20 जून तक होगी अच्छी बारिश। दो दिन की बूंदाबांदी से तापमान 4 डिग्री सेल्सियस गिरा, लू का दौर खत्म।

गोरखपुर: गर्मी और लू से बेहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है! बिहार में सक्रिय मानसून अब पूर्वी यूपी की ओर बढ़ रहा है और बुधवार, 18 जून 2025 को गोरखपुर से होकर गुजरेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 20 जून तक गोरखपुर-बस्ती मंडल में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में बड़ी गिरावट आएगी और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी।

इस बार नवतपा में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन उसके बाद जून के पहले सप्ताह में चली लू ने पूर्वी यूपी के लोगों को बेहाल कर दिया था। 12 जून को मौसम में फिर बदलाव आया, लेकिन 13-14 जून को संभावित बारिश की जगह केवल कुछ जगहों पर ही बूंदाबांदी हुई। इस दौरान तेज धूप के चलते तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था, और रात का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था। धूप व गर्मी की वजह से लोग बीमार पड़ने लगे थे।

हालांकि, रविवार को मौसम में हल्का परिवर्तन दिखा और सुबह ही कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। दिन में फिर गर्मी बढ़ी, लेकिन बादलों की आवाजाही की वजह से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई प्री-मानसून बारिश के कारण तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। इससे एक सप्ताह से चल रहे लू का असर खत्म हो गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून 17 से 20 जून के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश से यूपी में प्रवेश करेगा।

मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि सोमवार को तपिश से और राहत मिलेगी। इसके अलावा बूंदाबांदी होने और पुरवा हवा चलने से भी राहत मिलेगी। दानिश ने बताया कि परिस्थितियाँ अनुकूल हैं और 18 जून से अगले तीन दिन तक अच्छी बारिश की संभावना है। उस दौरान तापमान में करीब पाँच डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आएगी, जिससे मौसम सुहावना हो जाएगा।



Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…