वारदात कैंट थाना

मां के जेवर गिरवी रखकर नौकरी के लिए दिए पांच लाख रुपये, मिला फर्जी नियुक्ति पत्र

Go Gorakhpur
Go Gorakhpur

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने का मामला सामने आया है. बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर गांव निवासी विनोद कुमार ने थाना कैंट पुलिस को तहरीर देकर थाना खोराबार अंतर्गत ग्राम रायगंज निवासी मनीष यादव पर मुकदमा दर्ज कराया है.

विनोद कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह एक शिक्षित बेरोजगार युवक है और नौकरी की तलाश में है. इसी दौरान उसकी मुलाकात पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में कार्यरत कर्मचारी मनीष यादव से हुई. मनीष यादव ने उसे रेलवे के एक उच्च अधिकारी के माध्यम से नौकरी दिलाने का वादा किया और इसके लिए पांच लाख रुपये की मांग की.

लॉकर रूम से गेट तक 30 सेकेंड में पहुंची थी, शक ने पहुंचाया हवालात

मनीष ने पीड़ित को बताया कि उसकी पहचान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से है और उसने कई लोगों को पांच-पांच लाख रुपये लेकर चतुर्थ श्रेणी खलासी के पद पर नौकरी दिलाई है. मनीष की बातों पर विश्वास करके और रेलवे में नौकरी पाने की लालच में आकर, पीड़ित ने अपनी मां के जेवर बेचकर और जमीन गिरवी रखकर पांच लाख रुपये की व्यवस्था की और 10 मई को मनीष को पांच लाख रुपये नकद दे दिए. पैसे लेने के बाद, मनीष ने कहा कि उसने “साहब” से बात कर ली है.

पीड़ित ने बताया कि मनीष यादव ने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और फोटो सहित सभी आवश्यक दस्तावेज ले लिए. इसके बाद, 10 सितंबर को लगभग 10 बजे, मनीष यादव ने पीड़ित को अपने अधिकारी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी के बंगले पर बुलाया. वहां पीड़ित से कई कागजों पर हस्ताक्षर करवाए गए और उसे शाम तक वहीं बिठाए रखा.

मनीष यादव ने मुझे शाम 5 बजे एक नियुक्ति पत्र दिया और कहा कि मेरी नौकरी लग गई है. उसने मुझे अभी इसे किसी को दिखाने से मना किया और कहा कि कुछ प्रक्रिया बाकी है और मेरी जॉइनिंग 1 अक्टूबर को होगी. पीड़ित ने बताया, 1 अक्टूबर को, मैं नियुक्ति पत्र लेकर मुकेश मेहरोत्रा, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के कार्यालय गया. कार्यालय के लोग नियुक्ति पत्र देखकर हतप्रभ रह गए और उन्होंने बताया कि नियुक्ति पत्र फर्जी है.

मनीष यादव ने कई लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच-पांच लाख रुपये लेकर हड़प लिए हैं. जब मैंने मनीष यादव से संपर्क किया तो उसने मुझे गाली दी और जान से मारने की धमकी दी. जब मैं उसके घर गया तो पता चला कि वह एक लड़की को लेकर फरार है और बिहार में रह रहा है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
वारदात

बिजली कटने का मैसेज भेजकर चल रहा ठगी का धंधा

एक उपभोक्ता के पास पहुंचे मैसेज का स्क्रीनशॉट   गोरखपुर में इन दिनों आनलाइन ठगों का ऐसा गिरोह सक्रिय है
वारदात

लोक निर्माण विभाग में नौकरी के नाम पर हड़पे साढ़े छह लाख

GO GORAKHPUR: रोजगार दफ्तर में मिले एक जालसाज से युवक को लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर