वारदात गोरखनाथ थाना

पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने वाला बदमाश एनकाउंटर में दबोचा गया

Gorakhpur Crime News
Gorakhpur Crime News

Gorakhpur: बीते 6 दिसंबर को रामगढ़ताल इलाके के पैडलेगंज में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद गोलीबारी करने वाले बदमाश सरफराज को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दबोच लिया. रविवार को गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहे सरफराज के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी फरार हो गया. उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

शाहपुर क्षेत्र के मैसी कंपाउंड निवासी सलाउद्दीन के बेटे सरफराज हिस्ट्रीशीटर है. उसके पास से एक 32 बोर का पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, सरफराज पर गोरखपुर के विभिन्न थानों में कुल 16 मामले दर्ज हैं. दिसंबर के पहले हफ्ते में पैडलेगंज में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद सरफराज और उसके एक साथी ने फायरिंग की थी. इस घटना में दो युवक बाल-बाल बच गए थे.

फायरिंग करते बदमाशों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. रविवार को पुलिस को गोरखनाथ इलाके के रामपुर नयागांव में बदमाशों की लोकेशन मिली. सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने जब बदमाशों को घेर लिया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया.

गुडवर्क टीम में शामिल: गोरखनाथ थाना के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय, उपनिरीक्षक विवेक सिंह, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरज सिंह, एसआई राजमंगल सिंह, हेड कांस्टेबल राम इकबाल राव, अरुण खरवार, करुणापति तिवारी और अरुण यादव (सभी एसओजी) शामिल थे.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
वारदात

बिजली कटने का मैसेज भेजकर चल रहा ठगी का धंधा

एक उपभोक्ता के पास पहुंचे मैसेज का स्क्रीनशॉट   गोरखपुर में इन दिनों आनलाइन ठगों का ऐसा गिरोह सक्रिय है
वारदात

लोक निर्माण विभाग में नौकरी के नाम पर हड़पे साढ़े छह लाख

GO GORAKHPUR: रोजगार दफ्तर में मिले एक जालसाज से युवक को लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर