Gorakhpur: हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटसहरा बाजार में एक चिकन शॉप मालिक के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि दुकानदार के चिकन खाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो गया, और शिकायत करने पर दुकानदार ने उसे मारपीट और जान से मारने की धमकी दी.
रामनगर सुरस निवासी सच्चितानंद राय ने शुक्रवार शाम 5:30 बजे कटसहरा स्थित एक चिकन शॉप से चिकन खरीदा और खाया. इसके बाद सच्चितानंद और चिकन खाने वाले अन्य लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई. उन्होंने दुकानदार से शिकायत की तो दुकानदार ने उन्हें गाली गलौज और मारपीट की धमकी दी. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एसओ महेश कुमार चौबे ने कहा कि शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.