गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) ने शैक्षणिक संवर्ग के विभिन्न पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। यह निर्णय उन अभ्यर्थियों के लिए राहत भरा है जो अभी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं। विश्वविद्यालय ने आचार्य, सहायक आचार्य, निदेशक और चेयर प्रोफेसर जैसे पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 20 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है।
विश्वविद्यालय ने निम्नलिखित पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं:
आचार्य
सहयुक्त आचार्य (सामान्य एवं विशेष चयन)
सहायक आचार्य (संविदा एवं सामान्य चयन)
निदेशक (संविदा)
चेयर प्रोफेसर, योगी राज बाबा गंभीर नाथ शोधपीठ
ये पद स्थायी और स्ववित्तपोषित विभागों के लिए हैं।
आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2025
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 27 मार्च 2025
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद, सभी आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी कुलसचिव कार्यालय में जमा करनी होगी।