Gorakhpur: कुशीनगर के रामकोला कस्बे में रविवार रात असलहाधारी मनबढ़ों ने दो नर्तकियों को किडनैप कर लिया. लग्जरी वाहनों से आए युवकों ने कई राउंड फायरिंग भी की. कस्बे के एक प्रमुख चौराहे पर, दहशतगर्दी का आलम देख आसपास के लोगों ने अपने खिड़की-दरवाजे बंद कर लिये. नर्तकियां आर्केस्ट्रा में काम करती हैं. अपनी गाड़ी में किडनैप कर मनबढ़ रास्ते भर फायरिंग करते हुए उन्हें लेकर कप्तानगंज के सोहनी गांव ले गए और वहां उनसे गैंगरेप किया. स्थानीय लोगों से किडनैपिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने मनबढ़ों का पीछा करना शुरू कर दिया. मौके से छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से पांच गोरखपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक कुशीनगर का है. आरोपियों पर गैंगेरप, अपहरण, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों लग्जरी वाहन, एक विदेशी सहित दो लाइसेंसी और एक गैर लाइसेंसी असलहा जब्त कर लिया है.
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, रामकोला क्षेत्र के गोबरही बाजार इलाके में मूलत: पश्चिम बंगाल की दो नर्तकियां रहती हैं. रविवार देर रात करीब 11.30 बजे दो लग्जरी वाहनों से छह लोग पहुंचे और नर्तकियों के कमरे में घुस गए. असलहा से हवाई फायरिंग करते हुए दोनों को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे. फायरिंग से वहां अफरातफरी मच गई. इसके बाद मनबढ़ नर्तकियों को लेकर कप्तानगंज की ओर निकल गए. नर्तकियों के अनुसार, मनबढ़ उन्हें लेकर कप्तानगंज क्षेत्र के सोहनी गणेश चौक पर एक मकान में ले गए और वहां उनसे सामूहिक दुष्कर्म किया.
दूसरी ओर, नर्तकियां जिनके मकान में रहती हैं, उन्होंने रामकोला पुलिस को सूचना दी और उस गाड़ी का नंबर भी बताया जिससे मनबढ़ आए थे. गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने उसके मालिक का पता किया तो पता चला कि यह गोरखपुर के आर्थक सिंह के नाम से है. इसके साथ ही पुलिस ने कप्तानगंज पुलिस को भी सूचना दे दी. रात करीब दो बजे पुलिस कप्तानगंज क्षेत्र के सोहनी गांव में अजीत सिंह के घर पहुंच गई, जहां से नर्तकियों को बरामद किया और छह को दबोच लिया.
1822 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देकर बोले सीएम, विकास का कोई विकल्प नहीं होता
रात के बारह बजे जलने लगी श्रृंगार की दुकान
नासा ने अंतरिक्ष में ब्लैक होल की आवाज जारी की
एपल और गूगल ने अपने ऐप स्टोर से हटाया तो मस्क बनाएंगे स्मार्टफोन
गोरखपुर शहर को सीएम आज देंगे कई बड़ी योजनाओं की सौगात
खतरनाक: वायु प्रदूषण के चलते बढ़ रहा है बच्चों में ब्लड प्रेशर
दो बीमा कंपनियों के खिलाफ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने दिया बड़ा फैसला
ट्रेन में साथ बैठा था ‘महाठग’, महिला ने पहचाना और बुला ली पुलिस
अस्पतालों का ‘खेल’, जिला प्रशासन फेल
‘टीबी अस्पताल के 45 संविदा कर्मियों की नौकरी जाना दुर्भाग्यपूर्ण’
ठंड के लिए दो खास रेसिपी-चटपटी मछली और पालक कॉर्न सूप
जीपे और फ़ोनपे इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइए तैयार!
मिस्ड कॉल देकर मैसेज से पाएं गोल्ड का रेट
गरीब मां-बाप भी कर सकेंगे बेटियों के हाथ पीले, सामूहिक विवाह समारोह 28 को
पूर्वांचल के 11 जिलों में खेतों में लहलहा रहा ‘काला सोना’