Gorakhpur: कुशीनगर के रामकोला कस्बे में रविवार रात असलहाधारी मनबढ़ों ने दो नर्तकियों को किडनैप कर लिया. लग्जरी वाहनों से आए युवकों ने कई राउंड फायरिंग भी की. कस्बे के एक प्रमुख चौराहे पर, दहशतगर्दी का आलम देख आसपास के लोगों ने अपने खिड़की-दरवाजे बंद कर लिये. नर्तकियां आर्केस्ट्रा में काम करती हैं. अपनी गाड़ी में किडनैप कर मनबढ़ रास्ते भर फायरिंग करते हुए उन्हें लेकर कप्तानगंज के सोहनी गांव ले गए और वहां उनसे गैंगरेप किया. स्थानीय लोगों से किडनैपिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने मनबढ़ों का पीछा करना शुरू कर दिया. मौके से छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से पांच गोरखपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक कुशीनगर का है. आरोपियों पर गैंगेरप, अपहरण, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों लग्जरी वाहन, एक विदेशी सहित दो लाइसेंसी और एक गैर लाइसेंसी असलहा जब्त कर लिया है.
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, रामकोला क्षेत्र के गोबरही बाजार इलाके में मूलत: पश्चिम बंगाल की दो नर्तकियां रहती हैं. रविवार देर रात करीब 11.30 बजे दो लग्जरी वाहनों से छह लोग पहुंचे और नर्तकियों के कमरे में घुस गए. असलहा से हवाई फायरिंग करते हुए दोनों को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे. फायरिंग से वहां अफरातफरी मच गई. इसके बाद मनबढ़ नर्तकियों को लेकर कप्तानगंज की ओर निकल गए. नर्तकियों के अनुसार, मनबढ़ उन्हें लेकर कप्तानगंज क्षेत्र के सोहनी गणेश चौक पर एक मकान में ले गए और वहां उनसे सामूहिक दुष्कर्म किया.
दूसरी ओर, नर्तकियां जिनके मकान में रहती हैं, उन्होंने रामकोला पुलिस को सूचना दी और उस गाड़ी का नंबर भी बताया जिससे मनबढ़ आए थे. गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने उसके मालिक का पता किया तो पता चला कि यह गोरखपुर के आर्थक सिंह के नाम से है. इसके साथ ही पुलिस ने कप्तानगंज पुलिस को भी सूचना दे दी. रात करीब दो बजे पुलिस कप्तानगंज क्षेत्र के सोहनी गांव में अजीत सिंह के घर पहुंच गई, जहां से नर्तकियों को बरामद किया और छह को दबोच लिया.
गोरखपुर से कोलकाता के लिए 180 सीटर एयर बस सेवा जल्द
जानकर हैरान होंगे आप, गोरखपुर में मिल चुके हैं इतने फर्जी शिक्षक
टू बीएचके के 256 फ्लैटों की योजना ला रहा जीडीए, बुकिंग 15 सितंबर से
गोरखपुर में खेल सुविधाओं के विकास को लगेंगे पंख
6 स्टेट के 150 बैडमिंटन खिलाड़ी गोरखपुर में दिखाएंगे दम
बैंकिंग में करियर की राह तलाशनी है तो ये बातें जान लें
गोरखपुर में लेडी डाॅन के तीन मंजिला मकान पर चलेगा बुलडोजर
पार्षद परेशान, उनके वोटर वाला मोहल्ला कहीं दूसरे वार्ड में तो नहीं चला गया
महानगर में वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है
सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए महानगर 10 जोन में बंटा, देखें आपका वार्ड किस जोन में है
डीडीयूजीयू की आकांक्षा और आदर्श को पांच लाख से अधिक का पैकेज
गोरखपुर में ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर बसेगा ग्रेटर गीडा
‘चिड़िया’ उड़ाने में सिद्धार्थ नगर पुलिस सबसे आगे!
बस्तीः बहन के प्रेमी को दी ऐसी सजा कि रोंगटे खड़े हो जाएं
भटहट में मिला डेंगू का मरीज