गोरखपुर: गीडा क्षेत्र में रहने वाले एक बीटेक पास छात्र से ऑनलाइन नौकरी फ्रॉड (Online Naukri Fraud) का बड़ा मामला सामने आया है। शातिर जालसाजों ने छात्र को आबूधाबी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 53.52 लाख रुपये अपने खातों में जमा करा लिए। ठगी का शिकार हुए छात्र शौनक दास ने साइबर अपराध थाने में 7 आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ऑनलाइन नौकरी फ्रॉड का शिकार हुआ शौनक
पश्चिम बंगाल के दिनहटा के खाटामारी कस्बे के मूल निवासी शौनक दास ने चेन्नई से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। उनके पिता गीडा स्थित एक फैक्टरी में काम करते हैं। शौनक ने नौकरी की तलाश में अपना रिज्यूम ‘नौकरी डॉट कॉम’, ‘इनडीड’ और ‘साइन’ जैसी वेबसाइटों पर अकाउंट बनाकर डाला था। 8 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम समर सिंह बताया और खुद को ‘इनडीड हायरिंग सर्विसेज दिल्ली’ का कर्मचारी बताया। उसने शौनक से कहा कि वह आबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (Abu Dhabi National Oil Company) के लिए भारतीय अभ्यर्थियों का बायोडाटा भेजता है और इंटरव्यू के बाद अच्छी नौकरी लग जाती है।
विज्ञापन
7 जालसाजों ने कंपनी का इंप्लाई बनकर की बात
कॉल करने वाले समर सिंह ने विश्वास में लेकर शौनक दास का बायोडाटा आबूधाबी ऑयल कंपनी में भेज दिया। 29 जुलाई को शौनक के पास दोबारा कॉल आई कि उन्हें इंटरव्यू के लिए चुन लिया गया है और उनके ईमेल पर कंपनी की ओर से एक मेल भी भेजा गया। इसके बाद समर सिंह ने कॉल करके शौनक से अदिति सोनी के बैंक खाते में 5,000 रुपये जमा कराए। 30 जुलाई को इंटरव्यू की बात कहकर पहले टाल दिया गया, फिर शाम करीब 4:30 बजे आबूधाबी से कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कंपनी के एचआर (HR) ने उनका इंटरव्यू लिया। एचआर ने बताया कि चयन होने पर समर सिंह शर्तों के बारे में बताएंगे, जिन्हें पूरा करने पर चयन हो जाएगा।
कुल ₹53.52 लाख की साइबर जालसाजी
31 जुलाई को शौनक को कॉल करके बताया गया कि उनका चयन हो गया है और एक लेटर मेल पर भेजा गया, जिसमें कुछ शर्तें लिखी थीं। इसके बाद समर सिंह ने छात्र को विश्वास में लिया और अलग-अलग बातें बताकर अपने परिचितों के खातों में पैसे जमा कराता रहा। शौनक दास ने उसके जाल में फंसकर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 53.52 लाख रुपये जमा करा दिए। जब शौनक को शक हुआ और उन्होंने नौकरी न करने की बात कहकर अपने पैसे वापस मांगे, तो समर सिंह ने कहा कि पूरे पैसे वापस हो जाएंगे, लेकिन इसके लिए 2 लाख रुपये और जमा करने पड़ेंगे। तब छात्र को पता चला कि वह ऑनलाइन नौकरी फ्रॉड का शिकार हो गया है।
इन 7 आरोपियों के खिलाफ हुआ केस दर्ज
बीटेक छात्र शौनक दास ने साइबर अपराध थाने में समर सिंह, अदिति सोनी, प्रकाश साहनी, अभिनव मित्तल, सुनील पाठक, मनोज कुमार सिंह और राजीव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शौनक के मुताबिक, इन लोगों ने धोखे से फोन पर बातें करके पैसे जमा कराए और उनकी रकम हड़प ली। साइबर अपराध थाने के प्रभारी मो. राशिद खान इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैंक से जालसाजों का डिटेल निकलवाया जा रहा है।