We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

यूपी उत्तम प्रदेश

लखनऊ के पास अटारी में दो सौ एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क

गो यूपी न्यूज़
Go Gorakhpur - Uttar pradesh News

Gorakhpur: योगी सरकार किसानों के हित में लखनऊ के पास अटारी में दो सौ एकड़ के क्षेत्रफल में प्रदेश का पहला बीज पार्क स्थापित करेगी. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गोरखपुर में सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो सौ एकड़ भूमि पर बनने वाला यह बीज पार्क पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर तैयार होगा. इस परियोजना के जरिए किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध होगा. जिससे राज्य की बाहरी बीजों पर निर्भरता कम होगी और कृषि उत्पादन में सुधार आएगा.

शाही ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के नौ कृषि जलवायु क्षेत्रों के अनुसार कुल पांच बीज पार्क स्थापित किए जाएं. ये पार्क वेस्टर्न, तराई, सेंट्रल, बुंदेलखंड और ईस्टर्न जोन में बनाए जाएंगे. वर्तमान में प्रदेश को हर साल 50 लाख क्विंटल बीज की आवश्यकता होती है. जिसमें से 30 लाख क्विंटल बीज राज्य में उत्पादित होता है. शेष 20 लाख क्विंटल बीज बाहर से मंगाना पड़ता है. खास तौर पर हाइब्रिड बीज उत्पादन के लिए राज्य को अन्य राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है. बीज पार्क परियोजना के लिए सरकार ने हैदराबाद का दौरा कर वहां की निजी बीज कंपनियों से वार्ता की है, ताकि वे उत्तर प्रदेश में निवेश करें.

विभागीय आंकड़ों के अनुसार, राज्य का 22 प्रतिशत गेहूं, प्रतिशत धान, प्रतिशत मक्का, प्रतिशत जौ, प्रतिशत दलहन और प्रतिशत तिलहन का बीज अन्य राज्यों से आता है. सरकार हर साल इन बीजों पर लगभग 3 हजार करोड़ रुपये खर्च करती है. शाही ने कहा कि इस योजना से न केवल राज्य में बीज उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. बीज उत्पादन में शामिल होने से किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज के साथ रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
यूपी उत्तम प्रदेश एडिटर्स पिक

योगी सरकार बनाने जा रही 22 जिलों को कनेक्ट करने वाला नया एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर से हरियाणा तक जाएगा

Gorakhpur News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गोरखपुर से पानीपत तक नए एक्सप्रेस-वे की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी
Go Gorakhpur - UP News
यूपी ग्रेटर नोएडा

यमुना एक्सप्रेसवे पर पहली अक्टूबर से 12 फीसदी बढ़ेगा टोल टैक्स

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर पहली अक्टूबर से नई टोल दरें लागू होंगी. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…