ब्रज की होली का आगाज, मंदिरों में उड़े गुलाल
Braj Holi: ब्रज के मंदिरों में रविवार को होली का रंगारंग आगाज हो गया है. वसंत पंचमी के अवसर पर मंदिरों में आराध्य को पीत वस्त्र पहनाकर श्रृंगार किया गया और गुलाल उड़ाया गया. इस दौरान भक्तों ने सुध बुध खोकर आराध्य की छवि में ही खो गए.