गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, नंबरों में गड़बड़ी का आरोप
Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में शुक्रवार को एमएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने विभाग का गेट बंद कर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर कम नंबर दिए गए हैं. वे चार घंटे तक विभाग का गेट बंद कर अपनी मांग पर अड़े रहे, जिससे अन्य शिक्षक और विद्यार्थी विभाग के अंदर फंसे रहे.