लॉकर रूम से गेट तक 30 सेकेंड में पहुंची थी पूजा, शक ने पहुंचाया हवालात यूपी गाजियाबाद

लॉकर रूम से गेट तक 30 सेकेंड में पहुंची थी, शक ने पहुंचाया हवालात

Ghaziabad: पुलिस ने दावा किया है कि मोदीनगर में बैंक ऑफ बड़ौदा की राज चौपला शाखा के लॉकर से 19 अक्टूबर को हुए 30 लाख के गहनों की चोरी का 56 दिन बाद शनिवार को खुलासा हो गया. चोरी आदर्शनगर निवासी अंकुश गोयल के लॉकर से हुई थी. पुलिस ने उनके पड़ोस में रहने वाली पूजा गर्ग को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए. चोरी में पूजा का पति नितिन भी शामिल रहा. उसकी तलाश की जा रही है.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन