साल की सबसे अनसुलझी कहानी: क्या किरदार और राज़ पर सदा के लिए पड़ जाएगा पर्दा?
Gorakhpur: गंगेश पांडे की मौत की पहेली इस साल की गोरखपुर की मोस्ट कॉम्प्लीकेटेड स्टोरी बन गई है. संदिग्ध हालात में मौत की यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें जांच ही तथ्यों पर पर्दा डालती दिख रही है. इस कहानी में शुरू से ही कई अनसुलझे सवाल हैं, जिनका सात माह बीतने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिल पाया है. अपने बड़े भाई की हत्या के मामले में मुख्य गवाह गंगेश पांडे मई 2024 की एक सुबह अपने घर से उस केस के बारे में बातचीत करने के लिए निकलता है.