Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
Gorakhpur: गोरखपुर शहर में बिल का खेल धड़ल्ले से जारी है. ग्राहक सामान की खरीद तो कर लेते हैं, लेकिन दुकानदार या तो उन्हें बिल नहीं देते या ग्राहक बिल लेते ही नहीं. इससे राज्य कर विभाग को चपत लग रही है. विभाग इसे कर छिपाने की कोशिश के रूप में देखता है.