नजीर: गोरखपुर जिले के 124 गांव, जहां पांच साल में एक भी केस दर्ज नहीं हुआ, पंचायत से हल हो जाते हैं मामले
Gorakhpur: गोरखपुर जिले के 124 गांव शांतप्रिय हैं. यहां पिछले पांच साल में कोई भी विवाद पुलिस की चौखट तक नहीं पहुंचा. पांच साल के आंकड़ों से यह सचाई सामने आई है. गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने नजीर के तौर पर इन गांवों की सूची तैयार की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में अगर कोई आपसी विवाद हुआ भी तो उसका समाधान गांव के बुजुर्गों ने पंचायत के माध्यम से करा दिया. इससे पुलिस तक शिकायत जाने की नौबत ही नहीं आई. इन गांवों का उदाहरण देकर पुलिस उन इलाकों को भी ऐसा ही आचरण अपनाने की अपील करेगी.