गोरखपुर को मिली ₹700 करोड़ के एलिवेटेड फ्लाईओवर की सौगात, सहजनवा में खत्म होगा जाम
गोरखपुर-लखनऊ NH-27 पर बोक्टा से सहजनवा तक 4 KM लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर को केंद्र सरकार की मंजूरी। ₹700 करोड़ की लागत से बनने वाला यह फ्लाईओवर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगा और GIDA के औद्योगिक विकास को नई गति देगा। जानें पूरी खबर।