ऐसी कॉल आपके फोन पर आ रही हैं तो हो जाएं सावधान, प्यार से कहें ‘ना’
Gorakhpur: शाहपुर के बशारतपुर निवासी, सेवानिवृत्त कानूनगो रामफल यादव और उनके परिवार को शेयर ट्रेडिंग के चक्कर में 10.94 लाख रुपये की चपत लग गई. छत्तीसगढ़ की एक महिला नेहा शर्मा ने मोबाइल पर फोन किया और बातों में लेकर मुनाफे का वादा करके परिवार को गुमराह किया.