एनईआर

एनईआर की इन गाड़ियों का संचालन हुआ बहाल, इनका बदला रूट

एनईआर की इन गाड़ियों का संचालन हुआ बहाल, इनका बदला रूट

Follow us

एनईआर की इन गाड़ियों का संचालन हुआ बहाल, इनका बदला रूट
एनईआर की इन गाड़ियों का संचालन हुआ बहाल, इनका बदला रूट

Gorakhpur: रेलवे प्रशासन ने 5 फरवरी 2025 को निरस्त की गई कुछ गाड़ियों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है. ये गाड़ियाँ अब अपने पहले से तय समय और ठहराव के साथ चलेंगी.

ये गाड़ियां अब चलेंगी:
15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस
15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस
15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस

प्रयाग स्टेशन तक बढ़ाया गया कुछ गाड़ियों का मार्ग: जिन गाड़ियों को पहले फाफामऊ में ही रोक दिया जाता था, अब उन्हें प्रयाग स्टेशन तक चलाया जाएगा.

14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अब प्रयाग स्टेशन में 19.42 बजे यात्रा समाप्त करेगी.
14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अब प्रयाग स्टेशन में 07.48 बजे यात्रा समाप्त करेगी.
65117 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू गाड़ी अब प्रयाग स्टेशन में 09.35 बजे यात्रा समाप्त करेगी.

वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस अब राई का बाग पैलेस स्टेशन तक: वाराणसी सिटी से 23 फरवरी 2025 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस अब राई का बाग पैलेस स्टेशन पर 18.00 बजे पहुंचकर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी राई का बाग पैलेस स्टेशन से जोधपुर के बीच नहीं चलेगी.

दो एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव बढ़ा: 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस का चिराला स्टेशन पर ठहराव 6 महीनों के लिए बढ़ाया गया है. 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस का महबूबनगर स्टेशन पर ठहराव 6 महीनों के लिए बढ़ाया गया है.

सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव: 12203/12204 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अब 25 फरवरी 2025 तक बदले हुए मार्ग से चलेंगी. यह गाड़ियाँ दिल्ली में रुकेंगी और नई दिल्ली स्टेशन पर नहीं जाएंगी.

ये भी देखें—

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन