मकर संक्रांति: नकहा रेलवे स्टेशन पर आठ ट्रेनों का स्टॉपेज, सहायता बूथ भी बना
Gorakhpur: रेलवे प्रशासन ने मकर संक्रांति (खिचड़ी) के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए विशेष तैयारी की है. मेला अवधि में गोरखपुर से नौतनवा के मध्य 05016 नौतनवा-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी चलाई जा रही है.