- पुलिस ने मासूम से रेप और हत्या के मामले में 72 घंटे के अंदर आरोप पत्र दाखिल किया
- चिलुआताल क्षेत्र में मासूम को अपहृत कर दुष्कर्म करने के बाद की गयी थी हत्या
GO GORAKHPUR: गोरखपुर पुलिस ने नरपिशाच के खिलाफ 72 घंटे के अंदर आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. तीन साल की बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले नरपिशाच के प्रति लोगों में आक्रोश है और लोग उसे सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मां कर रहे हैं. दिल दहला देने वाली इस घटना का पर्दाफाश पुलिस ने दो दिनों के अंदर कर लिया. पुलिस ने इस हैवान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए 72 घंटे में विवेचना पूरी कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी है.
यह है मामला
6 अगस्त, 2023 को थाना चिलुआताल पर सूचना मिली कि गांव परमेश्वरपुर टोला नवापार थाना चिलुआताल में तीन साल की एक बच्ची लापता हो गई है. वह अपनी मां के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी. इस सम्बन्ध में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी. विवेचना के दौरान दूसरे दिन 7 अगस्त को गुमशुदा बच्ची का शव नवापार से कठउर जाने वाले रास्ते के बगल मे बहद ग्राम नवापार मे नवनिर्मित मकान की बाउड्री में मिला था. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या की धारा और पाक्सो एक्ट के साथ ही एससी/एसटी एक्ट के तहत धाराएं बढ़ाई गईं.
पुलिस ने जांच में पाया कि गांव के ही मिथिलेश विश्वकर्मा ने बच्ची के साथ हैवानियत को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपित अभियुक्त मिथलेश विश्वकर्मा उर्फ मिठलेश उर्फ मिठाई पुत्र घुरई निवासी परमेश्वरपुर टोला कृतपुरा थाना चिलुआताल को 9 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में नरपिशाच ने बताया कि बच्ची के अपहरण के बाद उसके रोने पर उसे पटक दिया था इसके बाद उसने लात-घूसों से पिटाई की थी बच्ची की मौत के बाद उसके शव के साथ कुकर्म करने के बाद फेंककर फरार हो गया था.
पुलिस ने विवेचना में तेजी बरतते हुए महज 72 घंटे के अंदर आरोप पत्र 11 अगस्त को ही न्यायालय में पेषित किया. इस संबंध में एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मुकदमे की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में करवाकर जल्द से जल्द पीड़ित को न्याय दिलवाने का प्रयास किया जाएगा.