ख़बर

Gorakhpur News:बिछिया में गैस सिलिंडर फटा, तीन झुलसे, कैसे हुआ हादसा, जाने- क्या बरतें सावधानी

शाहपुर इलाके के राहुल नगर बिछिया के शिव प्रताप सिंह के घर हादसा हुआ

GO GORAKHPUR:‘‘सावधानी हटी कि दुर्घटना घटी‘‘. यह एक मुहाविरा है पर सोमवार को यह सच हो गया. महानगर की बिछिया कालोनी के राहुनगर में एक मकान में पहले आग लग गई फिर विस्फोट हुआ और मकान की छत उड़ गई. तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. अग्निशमन सेवा के लोग आननफानन में पहुंचे और आग पर काबू पाया. उधर बुरी तरह झुलसी दो महिलाओं और एक पुरुष को मेडिकल कालेज दाखिल कराया गया. 
गैस सिलिंडर में आग लग जाने से यह हादसा हुआ बताया गया. विस्फोट इतना जोरदा था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए. सभी वहां दौडे़. 
क्या हुआ, कैसे हुआ ?  
शाहपुर इलाके के राहुल नगर बिछिया के शिव प्रताप सिंह पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर हैं. वे अभी लखनऊ हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात हैं. यहां घर पर पत्नी मीरा सिंह 45, बेटी प्रिया 27 और नतिनी वैष्णवी 3 और उनका 22 साल का बेटा रहते हैं. मीरा सिंह अभी दो दिन पहले बेटे के साथ गांव चली गईं. यहां फिलहाल बेटी प्रिया अपनी मासूम बेटी के साथ घर पर अकेली थीं. प्रिया पास के ही एक स्कूल में पढ़ाती हैं.
दौड़े पड़ोसी
सोमवार की दोपहर प्रिया बेटी को पड़ोसी मदन यादव के घर छोड़कर खुद स्कूल चली गईं. दोपहर 2 बजे करीब स्कूल से वह वापस आईं और घर में गईं. जबकि, उस वक्त प्रिया की बेटी पड़ोस में ही खेल रही थी. अंदर जाने पर प्रिया को एहसास हुआ कि गैस सिलिंडर लीक कर रहा है. फिर अचानक सिलेंडर में आग लग गई. आग लगते ही प्रिया जोर-जोर चिलल्लाने लगीं. उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी मदन यादव और उनकी पत्नी उर्मिला यादव भी वहां पहुंच गए.
विस्फोट और आसमान में सिलिंडर 
तभी अचानक सिलिंडर तेज धमाकों के साथ फट गया. धमाका इतना जोरदार था कि सिलिंडर पक्के मकान की छत को तोड़ता हुआ काफी ऊपर जा गिरा. धमाके के बाद मकान की दीवार भी गिर गई. इस हादसे में प्रिया समेत पड़ोसी मदन यादव और उनकी पत्नी उर्मिला यादव बुरी तरह झुलस गए. तीनों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जहां, डॉक्टरों ने प्रिया और उर्मिला देवी की हालत गंभीर बताई है.
सावधानियां
जाहिर बात है कि एलपीजी ही आज के दिन घरों में भोजन पकाने का एक प्रमुख साधन हो गया है. पर हादसे भी इस तरह आम नहीं हैं. तो फिर असावधानी ही ऐसी घटनाओं की एक वजह हो सकती है. आइए जानते हैं कि एलपीजी इस्तेमाल करते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 
0 गैस सिलेंडर ले जाते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए. सबसे पहले व्यक्ति को सिलेंडर में लीकेज की जांच कर लेनी चाहिए. अगर गैस लीक हो रही है तो उसमें सेफ्टी कैप लगाकर तत्काल वापस करें. यदि लीकेज अधिक है तो उसे खुले स्थान पर निकालकर रख दें. एजेंसी और डिपो को इसकी सूचना दें. इसके अलावा भरा हुआ सिलेंडर ले जाते समय माचिस, सिगरेट और बीड़ी का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करें.
0 नया सिलेंडर लेने पर कंपनी सील और सुरक्षा टोपी को अच्छे से जाँच कर लें. गैस के साथ आई सुरक्षा टोपी को गैस के साथ ही बांध कर रखें. किसी अच्छे मैकेनिक से अपने गैस उपकरणों की नियमित जांच और सर्विस करवाते रहें.
0 सिलेंडर खाली होने पर उसे सुरक्षा टोपी लगाकर ठंडे और हवादार स्थान पर रखें. गैस का प्रयोग न करते समय और रात को सोने से पहले रेगुलेटर नोब को ऑफ कर दें.
0  सिलेंडर को हमेशा ज़मीन पर खड़ा रखें और चूल्हा हमेशा सिलेंडर से ऊँचे प्लेटफॉर्म पर रखें. ध्यान रहे खिड़की या दरवाज़ों के परदे चूल्हे के आसपास न हो.
0 गैस सिलेंडर को किसी गर्मी के स्रोत और ज्वलनशील पदार्थ जैसे केरोसिन इत्यादि से दूर रखें.
0 रसोई में रबर, जूट, चटाई जैसे जल्दी आग पकड़ने वाली चीजों का भण्डारण न करें.
0 इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे फ्रिज इत्यादि भी रसोई में न रखें तो अच्छा है.
0 यदि गैस लीक हो रही हो तो :
– हवा के आवागमन के लिए सभी दरवाज़े और खिड़कियाँ खोल दें.
– अगरबत्ती, मोमबती और अन्य लैंप इत्यादि बंद कर दें.
– गैस का रेगुलेटर बंद कर दें और सारे गैस स्टोव भी बंद ही रखें.
– सेफ्टी टोपी को सिलेंडर के ऊपर वापस लगा दें.
– घर के इलेक्ट्रिक स्विच प्रयोग में न लें.
– अपने गैस वितरक या गैस आपातकालीन सेवा को 1906 पर सूचित करें.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.
गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
ख़बर

136 साल पुराने इस स्कूल से आपके घर में किसी ने ज़रूर की होगी पढ़ाई

Gorakhpur: गोरखपुर में 1886 में जुबिली स्कूल की नींव रखी गई थी. अंग्रेजों द्वारा खोला गया गोरखपुर रीजन का यह
ख़बर

जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यनगर कॉलोनी स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इससे पहले स्कूल की
महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन