ख़बर जीएमसी सिटी प्वाइंट सिटी सेंटर

महानगर में वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

महानगर में वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

महानगर में वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है


Go Gorakhpur : गोरखपुर महानगर की सीमा के विस्तार को शासन ने मंजूरी दे दी है. महानगर में पहले जहां 70 वार्ड थे, वहीं यह संख्या अब बढ़कर 80 हो गई है. इस सीमा विस्तार में सबसे खास बात वार्डों के नामकरण की है. शहर के चालीस से अधिक वार्डों के नाम अब बदल जाएंगे.

नगर निगम के परिसीमन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. निगम के दायरे में आए 32 नए गांवों के शामिल होने से 10 नए वार्ड बनाए गए हैं. कई वार्डों के नाम बदले गए हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि परिसीमन के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है. नगर निगम में दस नये वार्ड जुड़े हैं. इसके साथ ही कई वार्डों के नाम बदले गए हैं. वार्डों के नाम महापुरुषों के नाम पर और स्थानीय लोगों की मांग के आधार पर तय किए गए हैं. अब इसे लेकर आपत्तियां मांगी जाएंगी. आपत्तियों का निस्तारण करके परिसीमन को मंजूरी दे दी जाएगी.

वार्ड नंबर एक का नाम महादेव झारखंडी होगा. इसमें महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक आंशिक‚ गिरधरगंज आंशिक‚ सिंघड़िया आंशिक‚ रामपुर उर्फ रामगढ़ आंशिक‚ भैरापुर व भगता को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर दो का नाम बाबा राघवदास नगर होगा. इसमें सेमरा‚ सलेमपुर‚ चैनपुर (मेडिकल कालेज) को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर तीन का नाम बाबा गंभीरनाथ नगर होगा इस वार्ड में मानबेला‚ झुंगिया‚ नौतन‚ फतेहपुर व उमरपुर शामिल होंगे.

वार्ड नंबर चार रानीडिहा के नाम से जाना जाएगा. इस वार्ड को खोराबार उर्फ सूबा बाजार व रानीडिहा को मिलाकर गठित किया गया है.

वार्ड नंबर पांच का नामकरण मदन मोहन मालवीय के नाम पर किया गया है. इस वार्ड में इंजीनियरिंग कालेज‚ महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर दो व एक आंशिक‚ सिंघड़िया आंशिक‚ रामपुर उर्फ रामगढ़ आंशिक को रखा गया है.

वार्ड नंबर छह का नाम खोराबार होगा. इस वार्ड में सिक्टोर तथा जंगल सिकरी उर्फ खोराबार को शामिल किया गया है.

महादेव झारखंडी–दो को वार्ड नंबर सात बनाया गया है. इस वार्ड में महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर दो आंशिक‚ दरगहिया‚ खोट्टा टोला‚ झारखंडी टुकड़ा नंबर तीन आंशिक व गुमटी टोला को शामिल किया गया है.

चरगांवा नाम से वार्ड नंबर आठ बनाया गया है. चरगांवा‚ हमीदपुर‚ पोखरभिंड़ा उर्फ करीमनगर‚ जंगल महुआं‚ हरसेवकपुर नंबर एक को मिला कर इस वार्ड का गठन किया गया है.

वार्ड नंबर नौ का नाम नकड़ा होगा. इसमें जंगल नकहा नंबर एक व बशारतपुरआंशिक को शामिल किया गया है.

10 नंबर वार्ड माधवनगर होगा. इसमें जंगल बेनी माधव नंबर एक व दो को शामिल किया गया है.

बड़गो को 11 नंबर वार्ड बनाया गया है. इसमें बागरानी व बड़गो को शामिल किया गया है.

बशारतपुर आंशिक व राप्ती नगर आंशिक को मिलाकर अशोक नगर के नाम से 12 नंबर वार्ड बनाया गया है.

संझाई नाम से 13 नंबर वार्ड तय किया गया है. इस वार्ड में संझाई के साथ ही नूरुद्दीन चक‚ जंगल बहादुर अली‚ जंगल बेनी माधव नंबर एक व दो आंशिक को शामिल किया गया है.

14 नंबर वार्ड का नामकरण डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर के नाम पर किया गया है. इस वार्ड में बरगदवा‚ रामपुर नया गांव‚ राजेंद्र नगर (लच्छीपुर) को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 15 का गठन हनुमंत नगर के नाम से किया गया है. इस वार्ड में हुमांयुपुर उत्तरी को आंशिक तौर पा शामिल किया गया है.

निगम का 16 नंबर वार्ड दिग्विजयनगर के नाम से जाना जाएगा. इस वार्ड में जनप्रिय विहार कालोनी‚ हुमांयुपुर उत्तरी आंशिक‚ वजीराबाद व पश्चिम जाहिदाबाद को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 17 का नाम शिवपुर रखा गया है. इस वार्ड में जंगल मातादीन व जंगल तिकोनिया नंबर एक को रखा गया है.

18 नंबर वार्ड गायत्रीनगर होगा. इसमें झरना टोला‚ महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर तीन को आंशिक शामिल किया गया है.

19 नंबर वार्ड गोपलापुर होगा. इसमें गोपलापुर‚ रामगढ़ ताल व मोहम्मद चक को शामिल किया गया है.

लच्छीपुर नाम से 20 नंबर वार्ड बनाया गया है. इसमें लच्छीपुर आंशिक‚ मिर्जापुर‚ पचपेड़वा आंशिक व नौरंगाबाद को शामिल किया गया है.

जंगल हकीम नंबर एक व दो को मिलाकर 21 नंबर वार्ड मोहनापुर बनाया गया है.

तुलसीराम पश्चिमी के नाम से वार्ड नंबर 22 बना है. इस वार्ड में जंगल तुलसीराम पश्चिमी आंशिक व अकोलवा को शामिल किया गया है.

शहीद शिव सिंह क्षेत्री नगर के नाम पर वार्ड नंबर 23 का नामकरण किया गया है. पहली बार किसी शहीद के नाम पर बने वार्ड में जंगल तुलसीराम आंशिक‚ खुद्दी टोला व केवटहिया को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 24 का नाम ममत्स्येंद्र नगर रखा गया है. इस वार्ड में नौसड़ को शामिल किया गया है.

25 नंबर वार्ड गिरधरगंज के नाम से बनाया गया है. गिरधरगंज आंशिक ‚ विशुनपुरवा‚ कूड़ाघाट‚ आवास विकास कालोनी झारखंडी को इस वार्ड में शामिल किया गया है.

बेतियाहाता 26 नंबर वार्ड होगा. इसमें बेतियाहाता व रुûस्तमपुर आंशिक शामिल किया गया है.

27 नंबर वार्ड जटेपुर होगा. इस वार्ड में जटेपुर उत्तरी को शामिल किया गया है.

28 नंबर वार्ड मानसरोवर नगर होगा. इस वार्ड में अंधियारी बाग आंशिक‚ तकिया कवलदह आंशिक रूप से शामिल किया गया है.

पंडित राम प्रसाद बिस्मिल नगर के नाम से बनाए गए वार्ड नंबर 29 में घोषीपुरवा आंशिक‚ गीतावाटिका‚ कारागार‚ शाहपुर आवास विकास कालोनी आंशिक शामिल किया गया है.

हरसेवकपुरम के नाम से वार्ड नंबर 30 गठित किया गया है. इसमें हरसेवकपुरपुरम नंबर दो व जंगल सालिकराम आंशिक शामिल किया गया है.

शहीद अशफाकउल्लाह नगर के नाम से बने वार्ड नंबर 31 में तुर्कमानपुर आंशिक व पहाड़पुर को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 32 का नाम नरसिंहपुर होगा जिसमें नरसिंहपुर‚ निजामपुर‚ भरपुरवा व घासीकटरा को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 33 का नाम विश्वकर्मापुरम–बौलिया होगा. इसमें जटेपुर रेलवे कालोनी व बौलिया कालोनी को शामिल किया गया है.

सालिकराम नगर वार्ड नंबर 34 होगा. इस वार्ड में जंगल सालिक राम‚ शताब्दीपुरम‚ शिवपुर सहबाजगंज को शामिल किया गया है.

35 नंबर वार्ड लोहियानगर होगा. इस वार्ड में लोहियानगर‚ जटेपुर उत्तरी आंशिक व शिवनगर कालोनी को शामिल किया गया है.

36 नंबर वार्ड भरवलिया होगा. इस वार्ड में भरवलिया बुजुर्ग‚ मनहट‚ सेंदुली–बेंदुली व कजाकपुर को शामिल किया गया है.

37 नंबर वार्ड कान्हा उपवन नगर के नाम पर होगा. इस वार्ड में महेवा‚ चकरा नंबर एक व दो‚ तुर्कमानपुर आंशिक को शामिल किया गया है.

38 नंबर वार्ड का नाम गायघाट होगा. इसमें रामपुर‚ गायघाट खुर्द‚ गायघाट बुजुर्ग‚ सिक्टोैर आंशिक तौर पर शामिल है.

39 नंबर वार्ड का नाम कृष्णानगर रखा गया है. इसमें कृष्णानगर कालोनी‚ जटेपुर उत्तरी आंशिक व राजेंद्र नगर को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 40 का नाम गुलरिहा होगा‚ जिसमें करमहा उर्फ कम्हरिया‚ मुडिला‚ मिर्जापुर व गुलरिहा को शामिल किया गया है.

41 नंबर वार्ड माधोपुर होगा. इसमें माधोपुर‚ सूर्यकुंड़ आंशिक को शामिल किया गया है.

42 नंबर वार्ड महाराणा प्रताप नगर होगा. रसूलपुर आंशिक‚ पट्टन‚ नथमलपुर‚ बनकटवा को इसमें शामिल किया गया है.

43 नंबर वार्ड शाहपुर होगा. इस वार्ड में शाहपुर आंशिक‚ शाहपुर आवास विकास कालोनी आंशिक व धर्मपुर को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 44 बसंतपुर होगा. जिसमें बसंतपुर‚ बसंतपुर मुतनाजा‚ हनुमानचक‚ रकाबगंज को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 45 मैत्रीपुरम होगा. जिसमें रेलवे कालोनी बिछिया‚ आरपीएफ कालोनी‚ मैत्रीपुरम कालोनी‚ डे़यरी कालोनी‚ रेलवे मेडिकल कालोनी शामिल है.

वार्ड नंबर 46 शक्तिनगर होगा. इसमें शक्तिनगर‚ बशारतपुर पूर्वी आंशिक को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 47 महात्मा ज्योतिबाफुले नगर होगा. जिसमें दिलेजाकपुर‚ हजारीपुर‚ नियामतचक‚ बक्शीपुर आंशिक शामिल होंगे.

वार्ड नंबर 48 धर्मशाला बाजार होगा. इसमें धर्मशाला बाजार व जटेपुर उत्तरी को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 49 बेनीगंज रुद्रपुर होगा. इसमें दीवान बाजार‚ रुद्रपुर व गाजीरौजा शामिल हैं.

वार्ड नंबर 50 कल्याणपुर होगा. इसमें कल्याणपुर‚ रुस्तमपुर‚ काजीपुर कला‚ बिंद टोला‚ रमदत्तपुर और बुलाकीपुर शामिल हैं.

वार्ड नंबर 51 देवी प्रसाद नगर बनाया गया है. इसमें चकरा दोयम‚ कठवतिया उर्फ कठउर‚ पथरा‚ पिपरा‚ झरवा‚ सेमरा देवी प्रसाद को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 52 विजय चौक होगा. इसमें पुर्दिलपुर‚ जटेपुर दक्षिणी‚ बकीपुर आंशिक शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 53
रामजानकीनगर होगा. इसमें राप्तीनगर आंशिक‚ चक्सा हुसैन आंशिक‚ मिर्जापुर‚ पचपेड़वा आंशिक शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 54 उर्वरकनगर होगा. इसमें उर्वरकनगर‚ जंगल नकहा नंबर एक आंशिक‚ जंगल नकहा नंबर दो शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 55 बंधू सिंह नगर होगा. इसमें इलाहीबाग‚ तिवारीपुर आंशिक‚ घोसीपुर एवं दाउदचक शामिल है.

वार्ड नंबर 56 रघुपति सहाय फिराक नगर होगा. इसमें दाउदपुर आंशिक‚ रुûस्तमपुर आंशिक‚ रसूलपुर‚ बिलंदपुर आंशिक शामिल होगा.

वार्ड नंबर 57 रायगंज होगा. इसमें रायगंज दक्षिणी‚ रायगंज उत्तरी‚ खुर्रमपुर ाामिल होगा.

वार्ड नंबर 58 सूरजकुंड धाम नगर होगा. इसमें सूर्यकुंड कालोनी‚ सिधारीपुर आंशिक‚ तकिया कवलदह आंशिक‚ रसूलपुर आंशिक एवं दरियाचक शामिल किया गया है.

एनईआर के इन 15 स्टेशनों को मिला कोड, छोटी दूरी के लिए भी करा सकेंगे रिज़र्वेशन

वार्ड नंबर 59 आत्मारामनगर होगा. इसमें जाफराबाजार‚ अंधियारीबाग आंशिक‚ अबूबाजार‚ इस्लामचक शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 60 विकासनगर होगा. इसमें विकासनगर (लच्छीपुर)‚ जप्ती टोला शामिल है.

वार्ड नंबर 61 साहबगंज होगा. इसमें ईस्माइलपुर‚ खूनीपुर आंशिक‚ घासीकटरा आंशिक‚ खोखरटोला एवं नसीराबाद शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 62 माया बाजार होगा. इसमें मियां बाजार आंशिक शामिल है.

वार्ड नंबर 63 जगन्नाथपुर होगा. इसमें काजीपुर खुर्द‚ बनकटीचक और जगन्नाथपुर शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 64 विष्णुपुरम होगा. इसमें भेड़ियागढ़ व विष्णुपुरम को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 65 का नाम कृष्ण मोहन पांडे़य नगर होगा. इस वार्ड में अलहदादपुर‚ मियां बाजार आंशिक‚ मेवातीपुर उर्फ चैनपुर को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 66 नेताजी सुभाष चंद बोष नगर होगा. इस में नेताजी सुभाष चंद बोष नगर‚ बिलंदपुर खत्ता‚ सूर्यकुंड़ कालोनी आंशिक‚ सिधारीपुर आंशिक व संकटमोचननगर को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 67 सरदार भगत सिंह के नाम पर होगा. इसमें मोहद्दीपुर को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 68 महषि दधीचि नगर के नाम से होगा. इसमें तिवारीपुर आंशिक‚ बहरामपुर उर्फ पिपरापुर व मोहनलालपुर शामिल हैं.

वार्ड नंबर 69 श्रीराम चौक होगा. इस वार्ड में हांसूपुर व तुर्कमानपुर आंशिक को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 70 चंद्रशेखर आजाद चौक होगा. इसमें रुस्तमपुर आंशिक‚ चिलमापुर व भरवलिया खुर्द को शामिल किया गया है.

वार्ड नंर 71 आर्यनगर होगा. इसमें अलीनगर उत्तरी‚ अलीनगर दक्षिणी व हुमांयुपुर दक्षिणी को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 72 सिविल लाइंस दो होगा‚ जिसमें सिविल लाइन आंशिक पड़हा‚ कालेपुर आंशिक व बिलंदपुर आंशिक को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 73 का नाम शिवाजी नगर होगा. इस वार्ड में मिर्जापुर‚ घासीकटरा आंशिक‚ मुंडेरीचक व रहमतनगर को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 74 संत झूलेलाल नगर होगा. इस वार्ड में चक्सा हुसैन आंशिक‚ जाहिदाबाद‚ जटेपुर उत्तरी आंशिक शामिल हैं.

वार्ड नंबर 75 शिवजानगर होगा. इस वार्ड में महुईसुघरपुर व मिर्जापुर को शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 76 घण्टाघर होगा. इसमें मुफ्तीपुर‚ शाहमारूफ‚ धम्माल‚ असकरगंज शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 77 गीताप्रेस नगर होगा. इसमें शेषपुर‚ खूनीपुर आंशिक‚ दीवान दयाराम शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 78 पुराना गोरखपुर होगा. इसमें पुराना गोरखपुर‚ नथमलपुर आंशिक (बजरंगनगर‚ तिलकनगर‚ गोपालन नगर‚ सिंधी कालोनी) शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 79 सिविल लाइन–1 होगा. इसमें सिविल लाइन आंशिक‚ दाउदपुर आंशिक शामिल किया गया है.

वार्ड नंबर 80 राप्तीनगर होगा. इसमें राप्तीनगर आंशिक‚ बशारतपुर पश्चिमी आंशिक शामिल किया गया है.

Gorakhpur City : New vs Old Wards Names

पुराने और नए वार्डों के नाम और संख्या देखने के लिए यहां क्लिक करें

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

घोष कंपनी की गलियों से बॉलीवुड का कॉमेडी किंग बनने का सफ़र जानते हैं आप?
सिटी सेंटर शख्सियत

घोष कंपनी की गलियों से बॉलीवुड का कॉमेडी किंग बनने का सफ़र जानते हैं आप?

Asit sen Gorakhpur: गोरखपुर में जन्मे असित सेन के बॉलीवुड के कॉमेडी किंग बनने की कहानी बहुत रोचक है. शहर
Go Gorakhpur News
ख़बर

136 साल पुराने इस स्कूल से आपके घर में किसी ने ज़रूर की होगी पढ़ाई

Gorakhpur: गोरखपुर में 1886 में जुबिली स्कूल की नींव रखी गई थी. अंग्रेजों द्वारा खोला गया गोरखपुर रीजन का यह
महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन