खिचड़ी मेला

खिचड़ी अर्पित करने कल से उमड़ेंगे श्रद्धालु, इस बार मेले में क्या है खास…जानिए

खिचड़ी अर्पित करने कल से उमड़ेंगे श्रद्धालु, इस बार मेले में क्या है खास...जानिए

Gorakhpur: मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाला प्रसिद्ध खिचड़ी मेला शुरू होने को तैयार है. मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट से सजाया गया है और मेला भी पूरी तरह से लग चुका है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. श्रद्धालु 13 जनवरी यानी सोमवार रात से ही बाबा भोलेनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए लाइन में लगने शुरू हो जाएंगे. मंगलवार भोर से खिचड़ी अर्पित करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन के बाद श्रद्धालु मेले का भी लुत्फ़ उठा सकेंगे. मेले में बड़ा झूला, टोरा टोरा, नाव, टॉय ट्रेन, मौत का कुआं जैसे रोमांचक झूले लगाए गए हैं. निशानेबाजी और फोटोग्राफी जैसे मनोरंजन के साधन भी मौजूद हैं. साथ ही, विभिन्न प्रकार की दुकानें भी सजी हैं, जहां खरीदारी का आनंद लिया जा सकता है. खाने-पीने के स्टॉल भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. मेला परिसर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि ठंड से बचाव हो सके. आने वाले अतिथियों के लिए ठहरने का भी प्रबंध किया गया है. गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन के लिए बैरिकेडिंग की गई है ताकि भीड़ नियंत्रित रहे और श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सकें.

किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, पुलिस प्रशासन और गुरु गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ के छात्र स्वयंसेवक के रूप में तैनात रहेंगे.

मेला परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे मेला क्षेत्र में सीसी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे निरंतर निगरानी रखी जाएगी. भूले-भटके केंद्र भी बनाए गए हैं जहां बिछड़े हुए लोगों की घोषणा की जाएगी.

मेला प्रभारी शिव शंकर उपाध्याय के अनुसार, मेले में लगभग 1000 दुकानें हैं. पुराने दुकानदारों को वरीयता दी गई है. यह मेला आधिकारिक रूप से 14 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा. मकर संक्रांति के दिन मेले का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा.

#खिचड़ी मेला, #गोरखनाथ मंदिर, #मकर संक्रांति, #झूले

प्रिया श्रीवास्तव

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. गोगोरखपुर.कॉम के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन