GO GORAKHPUR: गोरखपुर में आशियाने का सपना देख रहे लोगों के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण नई सौगात लेकर आ रहा है. जीडीए अपनी प्रस्तावित खोराबार टाउनशिप परियोजना में दुर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के लोगों को सस्ते में आवास उपलब्ध कराएगा. इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है. अगले महीने से आवासों के आवंटन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
योजना के मुताबिक 6.5 लाख रुपये में ईडब्ल्यूएस एवं करीब नौ लाख रुपये में एलआईजी आवास उपलब्ध कराया जाएगा. दोनों ही वर्गों के आवासों की संख्या करीब पांच-पांच सौ हो सकती है. ईडब्ल्यूएस आवास का कारपेट एरिया करीब 325 वर्ग फीट व एलआइजी आवास का कारपेट एरिया 450 वर्ग फीट होगा. इसे मिवान तकनीक से बनाया जाएगा. इसमें भूतल के साथ चार और तल होंगे. ईडब्ल्यूएस का कुल निर्मित क्षेत्रफल 450 वर्ग फीट तथा एलआइजी का कुल निर्मित क्षेत्रफल करीब 625 वर्ग फीट होगा. इसमें बरामदा एवं बालकनी भी शामिल होती है.
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) बोर्ड से महायोजना 2031 के संशोधित प्रारूप को स्वीकृति मिलने के बाद इसे शासकीय समिति को भेजने की कवायद तेज हो गई है. कार्यवृत्ति तैयार हो चुकी है और महायोजना तैयार करने वाले कंसलटेंट को संशोधित मानचित्र बनाने के निर्देश दिए हैं.