सिटी प्वाइंट

गोरखपुर में इस इलाके में जीडीए बनाने जा रहा सबसे ऊंची इमारत

gda gorakhpur office gate

Highest building of Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) लच्छीपुर क्षेत्र में एक महत्वाकांक्षी ग्रुप हाउसिंग योजना ‘कुमी इन्क्लेव’ लॉन्च करने की तैयारी में है. इस परियोजना के तहत गोरखपुर शहर की सबसे ऊंची इमारत निर्मित की जाएगी. यहां बनने वाली रिहायशी इमारतों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जीडीए की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पहले ही परियोजना का प्रस्तुतीकरण ​कर दिया गया है. परियोजना के प्रस्ताव को 25 जुलाई को होने वाली प्राधिकरण बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिलने की पूरी उम्मीद है.

यह आवासीय परिसर 2000 वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में फैला होगा, जिसमें बेसमेंट और स्टिल्ट पार्किंग सहित 17 मंजिला तीन टावर होंगे. इन टावरों में 386 आधुनिक थ्री बीएचके फ्लैट होंगे, जो दो श्रेणियों में उपलब्ध होंगे: टाइप ए और टाइप बी. यहां 596 चार पहिया वाहनों की पार्किंग, मनोरंजन के लिए पार्क, स्विमिंग पूल और किड्स प्ले एरिया, सामाजिक गतिविधियों के लिए सामुदायिक भवन, खरीदारी के लिए कमर्शियल जोन बनाए जाएंगे. परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए एसटीपी और गारबेज कलेक्शन प्वाइंट भी बनाया जाएगा.

कुमी एन्क्लेव में एक फ्लैट की संभावित कीमत 90 लाख से 1.10 करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि गोरखनाथ क्षेत्र के लच्छीपुर राप्तीनगर विस्तार में ललितापुरम कालोनी में जिस जमीन पर इस रेजिडेंशियल एन्क्लेव का निर्माण प्रस्तावित है उस भूमि पर वाद अदालत में लंबित था. 18 मार्च को अदालत ने प्राधिकरण के पक्ष में निर्णय दिया था, जिसके बाद अतिक्रमण हटा प्राधिकरण ने जमीन पर कब्जा कर लिया था. प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि अब तक प्राधिकरण द्वारा बनाई गई हाई राइजिंग बिल्डिंग 14 मंजिला है, जिसकी ऊंचाई 45 मीटर तक है. लच्छीपुर का प्रस्तावित कुमी इन्क्लेव की ऊंचाई 54 मीटर होगी.

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने मीडिया को बताया कि गोरखपुर की सर्वाधिक ऊंची बहुमंजिला आवासीय इमारत कुमी इन्क्लेव होगी. बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर इस परियोजना के लिए स्वीकृति ली जाएगी. इस परियोजना निर्माण से 2.80 लाख कार्य दिवस का सृजन होगा. प्रस्तावित भूमिका मृदा परीक्षण कराने के साथ डिजाइन और ड्राइंग तैयार कराया जा चुका है.

प्रिया श्रीवास्तव

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. गोगोरखपुर.कॉम के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन