Gorakhpur (smart prepaid meter): अगर आपके घर में बिजली का पोस्टपेड मीटर लगा है तो एक बार स्मार्ट प्री-पेड मीटर की खूबियां जानकर देखिए. बिजली विभाग गोरखपुर मंडल के नौ लाख से अधिक घरो में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने की तैयारी में है. अभी शहर में 55 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, जो ठीक-ठाक काम कर रहे हैं. उपभोक्ताओं की सहूलियत और काम में आसानी को देखते हुए पॉवर कारपोरेशन अब इसका विस्तार करने जा रहा है. इस मीटर के कई फायदे हैं. सबसे बड़ा फायदा तो बजट कंट्रोल का है. साथ ही, इस कवायद से निगम के खर्चे भी घटेंगे. स्मार्ट प्रीपेड के उपभोक्ताओं को सरकार बिजली दरों में 2 प्रतिशत की छूट पहले से ही दे रही है.
गोरखपुर मंडल के प्रथम जोन में कुल 9 लाख से अधिक स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जाने हैं. वर्तमान में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य मेसर्स जीनस पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर को दी गई है. स्मार्ट मीटर तीन चरण में लगाए जाने हैं. सबसे पहले सभी 33/11 केवी बिजली घरों से निकलने वाले फीडर अंतर्गत मीटर लगाने का कार्य अगस्त माह में पूरा हो चुका है. दो व तीन चरण में डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर पर व कंज्यूमर कनेक्शन पर मीटर लगाए जाने है. कंज्यूमर्स कनेक्शन पर लगाए जाने वाले मीटर प्री-पेड मोड में काम करेंगे.
निगम के अधिकारियों का कहना है कि गोरखपुर मंडल के प्रथम जोन में 9 लाख कंज्यूमर्स के घर अगले 15 माह में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी शुरुआत बिजली विभाग ने सबसे पहले अपनी रेजिडेंशियल कालोनी से शुरू कर दी है. स्मार्ट प्री-पेट मीटर के माध्यम से कंज्यूमर अपने बिजली खपत अपने अनुरूप निर्धारित कर सकेगा. यह भारत सरकार की एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है.
डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की तरफ से स्मार्ट प्री-पेड मीटर स्कीम को लेकर शुक्रवार को एनेक्सी भवन सभागार में एक वर्कशाप का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रशासनिक अफसर भी उपस्थित रहे. बिजली निगम प्रथम जोन के चीफ इंजीनियर आशुतोष श्रीवास्तव कहा कि गोरखपुर सिटी में पहले से ही 55 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, जो कार्य कर रहे हैं. जिन परिसर में स्मार्ट प्री-पेड मीटर नहीं लगाए गए हैं, उन परिसरों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. वर्कशॉप में महानगर एसई लोकेंद्र बहादुर सिंह, ग्रामीण एसई रमेश श्रीवास्तव, एक्सईएन, एसडीओ, जीनस कंपनी के मैनेजर राकेश सिंह आदि मौजूद रहे.
स्मार्ट प्री-पेड मीटर से लाभ
- गलत बिजली के बिल से छुटकारा
- हर माह रीडिंग से छुटकारा
- बिजली के बिल पर लगने वाले ब्याज व लेट फीस से छुटकारा
- किरायेदार और मकान मालिक के बीच बिल के विवाद से छुटकारा
- घर बैठे मीटर रिचार्ज करने की सुविधा
- बिजली दर पर 2 फीसदी की छूट
- बजट के अनुसार बिजली खर्च पर नियंत्रण
- विद्युत सप्लाई बाधित होने की तत्काल मिलेगी जानकारी
- सोलर पैनल और ईवी चार्जिंग करने पर नहीं होगी मीटर बदलने की जरूरत
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की ‘गुमनाम’ संपत्ति की कहानी, जानिए क्यों मचा है तूफ़ान
सृष्टि, जिसे अपने सपनों की ‘उड़ान’ से बेइंतहा प्यार था
गोरखपुर में बंगाल पुलिस की हिरासत से दुष्कर्म का आरोपी फरार
स्पाइसजेट की गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें 5 दिसंबर से, बुकिंग शुरू
नये साल में लीजिए रामगढ़ ताल रिंग रोड पर मनोरम सफर का मजा
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.