GO GORAKHPUR: रामगढ़ताल अब वॉटर स्पोर्ट्स (जल क्रीड़ा) का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है. अप्रैल के पहले हफ्ते में यह ताल ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ की मेजबानी करेगा. उत्तर प्रदेश में वाटर वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी रोइंग प्रतियोगिता इसी ताल में कराई जाएगी. इसमें देश के 500 से अधिक यूनिवर्सिटी नेशनल गेम्स में प्रतिभागी शामिल होंगे.इस प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य बड़े नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है.
खिलाड़ी न केवल अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि इस ताल की खूबसूरती से जुड़ा अपना अनुभव अपने अपने क्षेत्र में भी साझा कर इसकी ब्रांडिंग में भागीदार बनेंगे. यही नहीं जल आधारित पेशे से जुड़े नाविकों के लिए यहां नौका दौड़ प्रतियोगिता की भी कार्ययोजना बनाई जा रही है.
खिलाड़ियों सुविधा का होगा ख्याल
इसे लेकर गुरुवार को कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने अधिकारियों संग बैठक की. उन्होंने आने वाले खिलाड़ियों के रहने खाने के साथ ही वॉटर स्पोर्ट्स तक पहुंचने के लिए मुकम्मल ससाधनों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
800 कमरों की इंतजाम
जल क्रीड़ा प्रतियोगिता में आने वाले देश के विश्वविद्यालयों के 384 खिलाड़ी ऑफिसियल और 125 डेलीगेट्स शामिल होंगे. कमिश्नर ने जिला क्रीड़ा अधिकारी आबिद हैदर को निर्देशित किया कि अभी से यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि खिलाड़ियों को किसी तरह की असुविधाओं का सामना न करना पड़े.
इसके लिए 800 कमरों को बुक किए जाने के साथ ही गोरखपुर यूनिवर्सिटी और मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज में भी खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था की जाएगी.
सीएम संग शामिल हो सकते हैं कई बड़े नेता
कमिश्नर ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि, जल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की शुरुआत नाविकों में लिए नौका दौड़ और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत रोइंग प्रतियोगिता गोरखपुर में अप्रैल में होगा. ऐसे में अधिकारी अभी से ही इसकी तैयारियों में जुट जाए. इसके साथ ही कमिश्नर ने प्रतियोगिता के लिए 25 बोट खरीदे जाने के भी निर्देश दिए.
1700 एकड़ में फैला है रामगढ़ताल
दरअसल, 1700 एकड़ में फैला नैसर्गिक रामगढ़ताल कभी पूरी तरह उपेक्षित और गंदगी का पर्याय बना हुआ था. 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इसका कायाकल्प कर पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए इसे बड़ा पर्यटन केंद्र बना दिया है. ताल क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स की असीम संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यहां प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के पहले वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की भी सौगात दे रखी है.
45 करोड़ से बना है वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन मुख्यमंत्री 30 दिसंबर 2021 को कर चुके हैं. ताल से बिलकुल सटे होने के कारण यहां विभिन्न प्रकार की बोटिंग, वाटर बाइकिंग, स्कीइंग आदि की सुविधा भी विकसित की गई है. अब यहां गोवा जैसे वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजन का प्लेटफार्म तैयार हो चुका है. आने वाले समय मे यहां जल क्रीड़ा की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा.
गोरखपुर में होगी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
जल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की शुरुआत नाविकों में लिए नौका दौड़ और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत रोइंग प्रतियोगिता से होने जा रही है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश को मिली है. आयोजन समिति ने इसके अंतर्गत रोइंग प्रतियोगिता गोरखपुर में कराए जाने को लेकर मुहर लगा दी है.
नाविकों के लिए होगी नौका दौड़
4 दिसंबर को महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल ने घोषणा की कि यूनिवर्सिटी गेम्स की रोइंग प्रतियोगिता रामगढ़ताल में कराई जाएगी.
बोटिंग और कयाकिंग की भी है सुविधा
रामगढ़ताल में विभिन्न प्रकार के नावों से बोटिंग और कयाकिंग की सुविधा गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने पहले से दे रखी है. बड़ी संख्या में लोग यहां नौकायन का लुत्फ उठाते हैं. उम्मीद है कि प्रस्तावित प्रतियोगिताओं से जल्द ही यह ताल वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के लिए राष्ट्रीय फलक पर पहचान बना लेगा.