छह महीने में सुधरेगा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर
गीडा, उद्यमियों को कार्य सुगमता के लिए शानदार बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने जा रहा है. फोरलेन से जुड़े औद्योगिक क्षेत्र की आंतरिक रोड कनेक्टिविटी के लिए गीडा प्रशासन ने नए टेंडर निकाले हैं. गीडा के सेक्टर 13 व 15 (हरैया कानूनगो) में 9 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से 50 मीटर चौड़ी सड़क, आरसीसी ड्रेन का निर्माण कराया जाएगा. सेक्टर 15 के रोड नम्बर दो के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण पर 4 करोड़ 12 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. सेक्टर 13 (कालेसर) 18 मीटर चौड़ी सड़क के साथ आरसीसी ड्रेन के निर्माण के लिए 3 करोड़ 38 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है. इसी सेक्टर में एक अन्य सड़क के निर्माण के लिए 1 करोड़ 26 लाख रुपये खर्च होंगे, जबकि सेक्टर 13 व 15 में अलग-अलग सड़कों को चौड़ा करने और अनुरक्षण पर क्रमशः 33.22 लाख 30.22 लाख, 26.11 लाख व 87.88 लाख रुपए के टेंडर निकाले जा चुके हैं. इन सभी कार्यों को छह माह में पूरा किया जाना है.
नए कार्यों के टेंडर निकाले गए
गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उद्यमियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है. करीब सौ करोड़ रुपए के विकास कार्य (सिविल व इलेक्ट्रिकल) गीडा के अलग-अलग सेक्टर में कराये जा रहे हैं. 50 करोड़ की लागत के कार्य जल्द शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही इंटरनल रोड कनेक्टिविटी के लिए करीब 20 करोड़ रुपए के नए कार्यों के टेंडर निकाले गए हैं.