Go Gorakhpur: अगर आपकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और आप वोटर नहीं बन पाए हैं तो घर बैठे मतदाता बन सकते हैं. इसके लिए अपने बस अपने स्मार्ट फोन में चुनाव आयोग का वोटर हेल्पलाइन ऐप (वीएचए) डाउनलोड करना होगा. ऐप इंस्टाल होने के बाद रजिस्टर करिए और वोटर बनने के लिए आवेदन कर दीजिए.
वोटर हेल्पलाइन ऐप पर आवेदन करने के लिए आपको आधार, निवास प्रमाण पत्र और एक फोटो अपलोड करनी होती है. इसके साथ ही मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के संबंध में भी इस ऐप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इतना ही नहीं चुनाव व अपने वोटर कार्ड से संबंधित जानकारी भी इससे प्राप्त कर सकते हैं. मतदाता सूची में पहले से दर्ज नाम में शुद्धि करवाने व अपात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटवाने में भी यह ऐप मददगार है. पात्र व्यक्ति इस ऐप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा www.nvsp.in पर भी यह सुविधा दी गई है.
ऐप इंस्टाल कर आईडी जेनरेट करें : मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप को अपने एंडरॉयड फोन में इंस्टॉल करके अपनी आईडी जनरेट कर सकते हैं. इसके बाद पहले से दर्ज अपनी आईडी ओपन करके मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए फार्म-छह, मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म-सात, सूची में अपना विवरण ठीक करवाने के लिए फार्म आठ क का प्रयोग कर सकते हैं. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एके मौर्य ने बताया कि ऐप के जरिए मतदाता बनने का आवेदन करना काफी आसान है. इसी प्रकार पोर्टल एनवीएसपी डॉट इन तथा ईईपीआईसी पर भी अपनी आईडी जनरेट कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
वोटर हेल्पलाइन ऐप से क्या है : वोटर हेल्पलाइन ऐप भारत के चुनाव आयोग का सबसे महत्वपूर्ण मोबाइल ऐप है. ऐप में क्यूआर कोड के जरिए मतदान केन्द्रों की तलाशी काफी आसान और तेज हो गई है. फोटो मतदाता पर्ची में क्यूआर कोड होता है. जिसे मतदान अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र में स्केन किया जाता है. डिजिटल फोटो, मतदाता पर्ची वोटर हेल्पलाइन मोबाईल ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं. डिजिटल फोटो मतदाता पची को भौतिक मतदाता पची के बजाय मतदान केन्द्र पर दिखाया जा सकता है.