शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. Photo: Social Media

PM Modi Azamgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च, 2024 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में आयोजित एक समारोह में लगभग  8,200 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे. इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी और रेलवे सहित पूरे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे.

मुख्य परियोजनाएं:

  • फरिहा-आजमगढ़-सठियाँव खंड (29.82 किमी.) का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण: यह परियोजना  360 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है.
  • बलिया-फेफना-रसड़ा (50.84 किमी.) खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण: इस परियोजना पर  600 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
  • रोजा-सीतापुर कैन्ट-बुड़वल (181 किमी.) खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण: यह  2,560 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुई है.
  • बनारस-झूसी (111.41 किमी.) खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण: इस परियोजना पर  1,600 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है.
  • बलिया-छपरा (43.42 किमी.) खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण: यह  637 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुआ है.
  • भटनी-पिवकोल बाईपास लाइन (07 किमी.) का विद्युतीकरण: इस परियोजना पर  67 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रेल खंडों का विद्युतीकरण: भांडई-इटावा, बरहन-एटा, शिकोहाबाद-मैनपुरी और इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद रेल खंडों का विद्युतीकरण  360 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.
  • बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड (56.15 किमी.) रेल खंड को ब्रॉड गेज में परिवर्तन: इस परियोजना के लिए  341.66 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.
  • गाजीपुर सिटी एवं गाजीपुर घाट से तारीघाट (16.79 किमी.) नई रेल लाइन: इस परियोजना पर  1,650 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है.

इन रेल परियोजनाओं के पूरा होने से उत्तर प्रदेश में रेल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, यात्रा का समय कम होगा और व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. एनईआर की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस आशय की सूचना दी गई है.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.